प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी : सिंधिया

प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी : सिंधिया
X
माया सिंह को भारी मतों से जितायें आपके विकास में मामी जी कोई कमी नहीं आने देगी।

ग्वालियर,न.सं.। देश में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में चुनाव अपने चरम सीमा पर है। बीते रोज ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माया सिंह के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशाल जन सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा, कि भाजपा के प्रत्याशी माया सिंह को भारी मतों से जितायें आपके विकास में मामी जी कोई कमी नहीं आने देगी।

उन्होंने कहा, कि जब मामी जी विधानसभा पूर्व से विधायक थी और मध्यप्रदेश शासन में मंत्री थी तो उन्होंने शहर में अनेक सडक़े पार्क और अनेक ऐसे कार्य किए जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, वेदप्रकाश शर्मा, संयोजक पारस जैन, विधानसभा संयोजक राकेश जादौन आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story