- द्रौपदी मुर्मू का चयन महिला सशक्तीकरण के संकल्प का प्रतिबिंब
- योगी आदित्यनाथ ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- सेवा, सुरक्षा और सुशासन के लिए समर्पित रहे 100 दिन
- रानी घाटी मंदिर न्यास की जमीन पर असामाजिक तत्वों ने किया था कब्जा, पुलिस ने खाली कराई
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हासिल किया विश्वास मत, 164 विधायकों का मिला समर्थन
- देश में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटों में मिले 16,135 नए मरीज
- शिवसेना पर दावे की लड़ाई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, 11 जुलाई को होगी सुनवाई
- लगातार चुनाव हार रह अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, सपा की सभी कार्यकारिणी भंग की
- अर्थवयवस्था के लिए अच्छी खबर, तीन हफ्ते बाद बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, 2.7 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी
- दो भागों में रिलीज होगी मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन, पोस्टर आया सामने
- IND vs ENG Test : भारत के 416 रन के जबाव में इंग्लैंड के पांच विकेट पर 84 रन

ग्वालियर में भाजपा ने पांच दिन बाद बदला प्रत्याशी, मचा हंगामा
X
ग्वालियर। राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ये कहावत आज में उस समय सत्य हो गई। जब भाजपा ने पांच दिन बाद अचानक से पार्षद प्रत्याशी को बदल दिया। ऐसे में पिछले पांच दिनों से क्षेत्र में प्रचार कर रही उम्मीदवार अब अपने को ठगा सा महसूस कर रही है।
दरअसल, ग्वालियर के वार्ड 7 से भाजपा ने दिवंगत नेता धर्मेन्द्र भदौरिया की पत्नी ममता धर्मेन्द्र भदौरिया को टिकट दिया था। 17 जून की रात नाम का ऐलान होने के बाद ममता ने 18 जून की सुबह से ही क्षेत्र में संपर्क और प्रचार शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने क्षेत्र में रैली तक निकाल दी। इतना ही नहीं करीब दो से ढाई लाख रुपए की चुनाव सामग्री भी छपवाकर रख ली थी। वह अपना चुनाव कार्यलाय खोलने की तैयारी कर रही थी।तभी उन्हें पार्टी कार्यालय से रुकने के लिए कहा गया।
अब पार्टी ने उनके स्थान पर भाजपा नेता आशीष तोमर की पत्नी वंदना तोमर को टिकट दे दिया है। बताया जा रहा है की आशीष तोमर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के चहेते है। जिसके चलते ये फेरबदल हुआ है। क्षेत्र में अचानक से प्रत्याशी बदल जाने पर हंगामा मच गया है। पार्टी कार्यकर्त्ता समेत आय लोग भी ममता भदौरिया को ही प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे है।