भाजपा प्रत्याशी तोमर हुए बीमार, तो बेटे ने संभाला मोर्चा

भाजपा प्रत्याशी तोमर हुए बीमार, तो बेटे ने संभाला मोर्चा
X
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण शनिवार को वह अस्पताल में भर्ती हुए

ग्वालियर,न.सं.। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण शनिवार को वह अस्पताल में भर्ती हुए। इस दौरान उनके समर्थन में उनके पुत्र रिपुदमन सिंह तोमर ने शनिवार को अपने विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 31 और 32 के लक्ष्मण पुरा स्थित रॉक ओन होटल से अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने 15-ग्वालियर विधान सभा के मतदाताओं से अपने पिता की सरलता, सहजता और काम के प्रति समर्पण के लिए मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि विकसित होता ग्वालियर इस बात का साक्षी है कि विकास के लिए आपके सेवक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस दौरान श्रीकृष्ण कालोनी, हरीश यादव वाली गली, शेट्टी वाली गली, गुजराती बाड़ा, सागर आफसेट मैन रोड, बीजासेन माता मंदिर, जाटव मोहल्ला, भूरा चाची वाली गली, परमार गेस्ट हाउस, भूरा खान का चौक, किशन जाटव का आवास, काम्प्लेक्स वाली गली साबिर का चौक, सुशील वाली गली, परमार गेस्ट हाउस मेन रोड, बबलू जैन का आवास, मंगला देवी चौक से लोको, कांति नगर चौराहे से वार्ड 32 में प्रवेश, अग्रवाल हास्पीटल, रिंकू बंन्देला आई ब्लाक गांधी नगर, कुशल नगर, खेड़ापति मंदिर मुख्य द्वार, न्यू कुशल नगर, विजय भावानी का आवास, एम ब्लाक कुलदीप चौहान का आवास, ज्वाला का पुरा, विजेन्द्र कुशवाह का आवास, केशव पाण्डेय जी वाली रोड, सोनू त्रिपाठी वाली गली, अनूप अग्रवाल वाली गली, महेश्वरी नर्सिंग होम, गंगादास की शाला तथा लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल मुख्य गेट इलाके में जनसम्पर्क किया।

Tags

Next Story