भाजपा नेताओं से मिले बिसेन और मलैया

X
By - स्वदेश डेस्क |10 Jun 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर। भाजपा नेताओं से मंगलवार को ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर विधानसभा के प्रभारियों ने चर्चा की। जानकारी के अनुसार ग्वालियर पूर्व के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन मंगलवार की सुबह साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह के निवास पहुंचे। इसके बाद दोपहर में ग्वालियर विधानसभा के प्रभारी जयंत मलैया, मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शिवहरे के निवास पहुंचे। दोनों ही स्थानों पर वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा नेताओं को समझाइस दी कि आने वाले उपचुनाव में वे पूरी तैयारी के साथ जुट जाएं। उनकी बात को संगठन में उच्च स्तर तक पहुंचा दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, शरद गौतम, महेश उमरैया, रामेश्वर सिंह भदोरिया, अशोक जादौन, अवधेश तोमर, अरुण कुलश्रेष्ठ, रामप्रकाश शर्मा, सोनू मंगल आदि मौजूद रहे।
Next Story
