MP NEWS: पंजाब नेशनल बैंक मुरैना शाखा में 95 लाख के केसीसी ऋण का बड़ा गबन, EOW ने किया मामला दर्ज

95 लाख के केसीसी ऋण का बड़ा गबन
X

95 लाख के केसीसी ऋण का बड़ा गबन

ग्वालियर: पंजाब नेशनल बैंक की बागचीनी शाखा, मुरैना में शाखा प्रबंधक अजय कुमार भट्ट और कृषि अधिकारी कुनाल नाग समेत कुछ लोगों पर 95,31,000 रुपए के केसीसी (कृषि क्रेडिट कार्ड) लोन में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने इस मामले में जांच शुरू की है।

जांच में पता चला है कि अक्टूबर 2007 से मार्च 2011 के बीच 50 लोगों के नाम पर नकली और गलत दस्तावेज बनाकर ये लोन लिया गया। इनमें से 45 लोगों का कोई अस्तित्व ही नहीं है और बाकी 5 लोगों ने लोन लेने से साफ मना कर दिया है।

इस धोखाधड़ी के आरोप में शाखा प्रबंधक अजय कुमार भट्ट, कृषि अधिकारी कुनाल नाग और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।




ईओडब्ल्यू ने कहा है कि वे इस मामले की पूरी तहकीकात कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story