शिक्षा नगर में 14 करोड़ की लागत से बनेगा स्मार्ट स्कूल: तोमर

ग्वालियर,न.सं.। सुशासन, सेवा, सम्मान एवं विकास की अनेक सौगातों को संजोकर कर चल रही विकास यात्रा उपनगर ग्वालियर में सातवे दिन वार्ड 17 में पहुंची। पुराना कांचमील शीतला माता मंदिर से पूजा अर्चना कर विकास यात्रा का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया। इस मौके उन्होंने कहा कि यह सब आपके ही आशीर्वाद की ताकत है कि आज उपनगर ग्वालियर में विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। जन- जन के कल्याण के लिए, विकास की नई सौगातों के लिए हर घर तक यह विकास यात्रा पहुँच रही है।
विकास यात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री ने शिक्षा नगर में 14 करोड़ रूपये की लागत बनने जा रहे स्मार्ट स्कूल की आधारशिला रखी। जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद थे। विकास यात्रा के दौरान श्री तोमर ने वार्ड-17 के अंतर्गत कुल मिलाकर लगभग 14 करोड़ 56 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।
शहर का पहला पूर्णत: स्मार्ट स्कूल शिक्षा नगर में बनेगा
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-17 स्थित शिक्षा नगर में शा. बालक उच्चतर विद्यालय का 14 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे नवीन भवन का भूमि पूजन किया और कहा कि यह स्कूल शहर का इकलौता स्कूल होगा जो पूरी तरह स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा।
तीन करोड़ की लागत से 12 सडक़ों का लोकार्पण
ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा शनिवार को वार्ड 18 में सिंधिया मूर्ति शताब्दीपुरम से प्रारंभ हुई। यहांं से विकास यात्रा लखमीपुर होते हुए आदर्श नगर में समाप्त हुइ्र। इस यात्रा के दौरान वार्ड के अंतर्गत 3 करोड़ 43 लाख की लागत की 12 सडक़ों का लोकार्पण, 4 लाख की लागत का नलकूप खनन का लोकार्पण तथा 5.05 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया ।विकास यात्रा में प्रमुख रूप से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर,पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल आदि शामिल थे ।
चावड़ी बाजार में सालों से खराब पड़ी सडक़ पर डाबरीकरण शुरु
वार्ड 41 में निकली गई विकास यात्रा का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता , पार्षद मोहित जाट, ने मुखर्जी भवन पर प.दीन दयाल उपाध्याय की 55 वी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। यात्रा जब शहीद हेमू कालानी चौक पर पहुंची तो शहीद हेमुकलानी की प्रतिमा पर ऑयल पेंट करवाने और प्रतिमा चौक को नई रेलिंग और आकर्षक विद्युत सजावट करने के निर्देश अधिकारियों पार्षद मोहित जाट ने दिए। यात्रा में चावड़ी बाजार क्षेत्र मे सालो से खराब पड़ी सडक़ का डाम्बरीकरण के कार्य का भूमिपूजन किया। वार्ड 41 में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए छत्री बाजार, जीवाजीगंज, टोपेवाले मोहल्ले में बोरिंग का लोकार्पण भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने किया। यात्रा के दौरान वार्ड के बुजुर्ग और समाजसेवियो का पार्षद मोहित जाट ने शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। समापन अवसर पर हितग्राहियों को राशन की पर्ची, कामकाजी कार्ड, मजदूरी कार्ड, लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र सहित 100 से ज्यादा हितग्रहियो को वितरित किए गए। यात्रा में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, विवेक जोशी ,सतीश साहू, मनोज मुटाटकर , किशन मुदगल, महेश जैसवाल,प्रमोद खंडेलवाल नवीन परांदे,पार्षद सतीश बोहरे, पार्षद संजीव पोतनीस, पार्षद अनिल तिवारी, कन्हैयालाल आनंद, केशव राजपूत,राजकुमार सिंघल, रमेश साहू, श्यामू शर्मा, आदि उपस्थित थे।
