Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > 25 मई से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, 450 यात्रियों ने कराई बुकिंग

25 मई से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, 450 यात्रियों ने कराई बुकिंग

25 मई से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, 450 यात्रियों ने कराई बुकिंग
X

ग्वालियर,न.सं.। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा एक साल बाद फिर से भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी 25 मई को झांसी पहुंचेगी। इस गाड़ी के जरिये यात्री देश के कई तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।

आईआरसीटीसी द्वारा मार्च 2022 में भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसके एक साल बाद अब यह ट्रेन चलाई जा रही है। इस बार इस गाड़ी में स्लीपर व एसी कोच भी शामिल किए गए हैं। यह गाड़ी 25 मई को आगरा कैंट स्टेशन से चलकर ग्वालियर होते हुए झांसी पहुंचेगी। यह गाड़ी नौ रात और दस दिन के पैकेज में यात्रियों को गंगासागर, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी, अयोध्या आदि स्थानों पर ले जाएगी। स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति किराया 17,008 रुपये लिया जाएगा। इसमें नाश्ता, खाना व ठहरने की व्यवस्था भी दी जाएगी। गाड़ी में कुल 767 बर्थ हैं और इनमें से लगभग साढ़े चार सौ बुक हो चुकी हैं। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार गाड़ी में एसी व स्लीपर कोच भी लगाए गए हैं। यात्रियों की ओर से इस गाड़ी को अच्छा रिस्पांस मिला है।

Updated : 17 May 2023 6:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top