Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > लाड़ली बहना की भईया शिवराज से गुहार, इस मामले में पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

लाड़ली बहना की भईया शिवराज से गुहार, इस मामले में पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

ग्वालियर एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में एक महिला का आरोप है कि उसका मकान मालिक और उसके साथ के लोगों ने महिला के नहाते हुए फोटो और वीडियो बना लिए हैं।

लाड़ली बहना की भईया शिवराज से गुहार, इस मामले में पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
X

ग्वालियर। ग्वालियर एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में एक महिला का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसका मकान मालिक और उसके साथ के लोगों ने महिला के नहाते हुए फोटो और वीडियो बना लिए हैं। और उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा है। महिला ने जब मकान मालिक से फोटो और वीडियो डिलीट करने को कहा तो कि उसने महिला से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। महिला घोसीपुरा रामगढ़ की रहने वाली है। उसने बताया कि वह मकान खाली कर किसी और मकान में रहने जाती है तो प्रशांत श्रीवास्तव, मुरारी लाल दुबौलिया दोनों मेरे नहाते हुए के फोटो और वीडियो दिखाकर मुझे चरित्रहीन कहता है जिससे मैं अपने दो बच्चों के साथ दर-दर भटकर रहीं हूं। मेरी कोई सुनवाई नही करता है। मेरा पति भी मुझे छोड़कर चला गया है।

महिला ने भईया शिवराज से लगाई गुहार-

महिला कहती है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों के अच्छे जीवनयापन के लिए मदद कर रहे हैं। मेरी भी भईया शिवराज उसकी भी मदद कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाही करवाएं।

तीन सालों से पुलिस नहीं कर रही सुनवाई -

महिला को रहने के लिए कहीं जगह नहीं मिल रही है इसलिए वह अपने मायके समाधिया कॉलोनी में रह रही है। वह कहती हैं कि तीन सालों से लगातार पुलिस से शिकायत कर रही है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। जनकगंज थाने में मकान मालिक के खिलाफ शिकायत भी की थी। लेकिन वहां से भी दिलासा देकर लौटा दिया जाता है। महिला का आरोप है कि उसके मकान मालिक ने थाने में जाकर उसे पागल घोषित कर दिया है। इस वजह से पुलिस भी गंदा-गंदा सुनाकर भगा देती है।

Updated : 28 Aug 2023 10:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top