नाकों पर बरतें विशेष सतर्कता, संदिग्ध वाहन आगे न बढऩे पाए

नाकों पर बरतें विशेष सतर्कता, संदिग्ध वाहन आगे न बढऩे पाए
X

फाइल फोटो 

जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

ग्वालियर। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित सभी नाकों पर विशेष सतर्कता बरतें। कोई भी संदिग्ध वाहन बगैर जांच के आगे न बढऩे पाए। डिग्गी सहित सम्पूर्ण वाहन की बारीकी से जांच करें और वाहन क्रमांक के साथ-साथ वाहन चालक का फोन नम्बर भी नोट करें। यह निर्देश जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने दिए। जिलाधीश श्री सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के साथ सोमवार को गिजौर्रा व सिकरौदा नाके पर तैनात एसएसटी टीम की कार्रवाई देखी।

साथ ही किटौरा, मेहगांव, घोघा तिराहा, बिलौआ व जौरासी क्षेत्र का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराएं। जिलाधीश ने मतदान में बाधा डालने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

इसके अलावा दोनों ही अधिकारी रतनगढ़ माता मंदिर भी पहुंचे और दीपावली पर लगने वाले मेले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Tags

Next Story