सर्कुलेटिंग एरिया से हटाया बेरियर, प्लेटफार्म के पास तक पहुंच रहे है वाहन

सर्कुलेटिंग एरिया से हटाया बेरियर, प्लेटफार्म के पास तक पहुंच रहे है वाहन
X
वाहनों के खड़े होने से कई यात्रियों की छूट जाती है ट्रेने, झांसी व आगरा की तरह नहीं बना पा रहे स्थानीय अधिकारी सिस्टम

ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों के आने से कई यात्रियों की ट्रेने तक छूट रही है। इसका मुख्य कारण है स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से बेरियर को हटवाना। एक वर्ष पहले स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार व एक के सर्कुलेटिंग एरिया में बेरियर बनाए गए थे, यह बेरियर इसीलिए बनाए गए थे, ताकि कोई भी वाहन सर्कुलेटिंग एरिया में प्रवेश न कर पाए। लेकिन तत्कालीन स्टेशन निदेशक ने इन बेरियरों को हटवाकर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को मुश्किल में डाल दिया था। स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार इन दिनों हालत यह है कि ऑटो चालक प्लेटफार्म के बाहर खड़े हो रहे है। वहीं वाहन चालक भी अपने वाहनों को सीधे नैरोगेज की पटरी के पास तक ले आते है। जबकि नियमानुसार स्टेशन पर आने वाले वाहनों को पार्किंग में खड़ा करना चाहिए। लेकिन स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया की व्यवस्थाएं बिल्कुल राम भरोसे चल रही है। इतना ही नहीं ऑटो चालक अब सवारियों के लिए सीधे प्लेटफार्म तक पहुंच रहे है।

झांसी और आगरा से भी नहीं ले पाएं सीख

झांसी मंडल के अंतर्गत आने वाले झांसी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री सिर्फ पैदल चलकर ही अंदर प्रवेश करते है। इसी तरह आगरा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों का आना प्रतिबंध है। लेकिन उसके बाद भी ग्वालियर स्टेशन के स्थानीय अधिकारी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को विकरित नहीं कर पा रहे है।

बेरियर लगे, तो नहीं जाएंगे वाहन

स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अगर बेरियर लगा दिए जाएं, तो स्टेशन परिसर के अंदर आने वाले वाहन सीधे पाकिंग में ही अपने वाहनों को पार्क करेंगे। लेकिन स्थानीय अधिकारियों की मनमानी के कारण सभी वाहन सर्कुलेटिंग एरिया में फर्राटे भर रहे है।

Tags

Next Story