पानीपत के बदमाश ने दों बैंकों से ढाई लाख रुपए चुराए थे, दबोचा

पानीपत के बदमाश ने दों बैंकों से ढाई लाख रुपए चुराए थे, दबोचा
X
अपराध शाखा व विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

ग्वालियर, न.सं.। शहर की दो बैंकों में हरियाणा के बदमाश ने ढाई लाख रुपए चोरी और ठगी की घटना को अंजाम दिया था। अपराध शाखा और विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदमाश को पकडक़र उसके कब्जे से नगदी बरामद की है। पकड़ा गया बदमाश शहर के अलावा दूसरे राज्यों में घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने उससे पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक से बदमाश ने ढाई लाख रुपए चोरी और ठगी की घटना को अंजाम दिथा। पुलिस आरोपी की तलाश में उसी समय से जुटी हुई थी। अपराध शाखा एएसपी राजेश दंडौतिया को बदमाश को पकडऩे के निर्देश दिए गए थे। अपराध शाखा और विश्वविद्यालय थाना की टीम ने बैंकों में जब फुटेज चेक किए तो आरोपी की तलाश में जुट गई और पुलिस को जल्दी ही सफलता मिली। बदमाश की लोकेशन दिल्ली होने का जैसे ही अपराध शाखा को पता चला पुलिस ने वहां पर दबिश देना शुरु कर दिया। पुलिस को दबिश देने के दौरान आरोपी के बारे में पता चला कि वह पानीपत हरियाणा का रहने वाला है। बदमाश का ठिकाने का पता चलते ही टीम पानीपत पहुंची और दबिश देकर दीपक कुमार को दबोच लिया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने चोरी व ठगी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। दीपक के घर से दो लाख रुपए नगदी और शेष रकम होटल में रुकने व घूमने फिरने में खर्च कर दी थी। दीपक ने ग्वालियर के अलावा दिल्ली हरियाणा और देश के दूसरे राज्यों में भी इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है। दिल्ली व हरियाणा में पहले से ही प्रकरण पंजीबद्ध भी हैं।

यह थी घटनाएं

भिंड अमायन निवासी किसान राकेश शिवहरे 5 दिसम्बर को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित इंडसइंड बैंक में रकम जमा कराने आए थे तभी दीपक ने चकमा देकर डेढ़ लाख रुपए चोरी कर लिए थे। तो वहीं जनकगंज निवासी राजेश अरोरा इन्दरगंज थाना क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक में रकम जमा कर रहे थे तभी बातों में उलझाकर एक लाख रुपए ठग कर ले गया था। पुलिस को दोनों ही बैंक में बदमाश का चेहरा नजर आने पर तलाश की और सफलता मिल गई।

हरियाणा का गिरोह शहर में सक्रिय

शहर में हरियाणा के गिरोह सक्रिय हैं और वह एटीएम कटिंग से लेकर बैंकों में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हरियाणा के मेवात के बाद अब पानीपत का बदमाश दीपक भी शहर में आकर दो बार घटना कर फरार हो गया था।

इनकी रही भूमिका

विश्वविद्यालय निरीक्षक मनीष धाकड़, प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा नरेश गिल, उपनिरीक्षक अमित शर्मा, विश्वविद्यालय उपनिरीक्षक ब्रहमनंद शर्मा सहायक उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कटारे सहित अन्य जवान की भूमिका सराहनीय रही।

Tags

Next Story