Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मप्र में वृक्षों की कटाई पर लगी रोक, अब प्रकरण दर्ज होने के साथ वाहन भी होगा राजसात

मप्र में वृक्षों की कटाई पर लगी रोक, अब प्रकरण दर्ज होने के साथ वाहन भी होगा राजसात

तीनों समय 12 सदस्यीय टीमें रखेंगी निगरानी

मप्र में वृक्षों की कटाई पर लगी रोक, अब प्रकरण दर्ज होने के साथ वाहन भी होगा राजसात
X

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में वन विभाग के द्वारा हरे वृक्षों की अवैध कटाई रोकने के लिए आज से अभियान शुरू करने जा रहा है। जिसमे अवैध वृक्षों की कटाई एवं लकड़ी का परिवहन करते हुए पकडे जाने वाले वाहन पर राजसाद की कार्यवाही भी कर दी जाएगी।


जानकारी के अनुसार बता दें की वन विभाग ने जंगलों की हरियाली को सुरक्षित रखने के लिए रणनीति तैयार कर चूका है। जिसके अंतर्गत जंगलों में हरे वृक्षों को काटने वाले एवं अवैध लकड़ियों का व्यापार करने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर उनके वाहनों को राजसाद करने के आदेश भी दिए हैं। वन अमले के 4-4 सदस्यों की 3 टीमें बनाकर गठित कर दी गयीं हैं,ये सभी टीमें दिन रात जंगल में गश्त कर पेड़ों की कटाई को रोकने का प्रयास करेंगी। एवं हरे वृक्ष काटने वालों पर फिर दर्ज कर उनके वहां वाहन भी राजसाद किये जायेंगे। इसके अलावा गश्त टीम का दिन भर की सारी रिपोर्ट ड्यूटी समय समाप्त होने के उपरांत अपने वरिष्ठ अधिकारी को सौंपनी होगी। वन अमले के सदस्य हाईवे के किनारे एवं वहां से अवैध लकड़ी लेकर गुजरने वाले वाहनों पर भी कार्यवाही कर उन्हें जब्त करेंगे।

इन्होंने कहा

वन क्षेत्र से अवैध हरे पेड़ और लकड़ियां काटने वाले एवं उनका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। एवं इसके लिए हमने कुल 12 सदस्यों की 3 टीमें गठित की हैं जो की तीनो समय अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के प्रयास करेंगे।

Updated : 13 April 2024 12:55 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top