Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पटरी चोरी के आरोपी को मिली जमानत, झांसी में हुआ एक ओर मामला दर्ज

पटरी चोरी के आरोपी को मिली जमानत, झांसी में हुआ एक ओर मामला दर्ज

पटरी चोरी के आरोपी को मिली जमानत, झांसी में हुआ एक ओर मामला दर्ज
X

ग्वालियर,न.सं.। बीते माह सिथौली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की पटरी चोरी के मामले में आरपीएफ ने मुख्य सरगना मलखान सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। दो दिन की पूछताछ के बाद जब आरोपी को दुबारा पेश किया, तो न्यायालय ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। आरोपी की जमानत होने पर रेलवे प्रशासन ने मौका न गंवाते हुए आरोपी के खिलाफ झांसी रोड़ थाने में मामला दर्ज कराया है। झांसी रोड थाने में आरोपी के खिलाफ 473, 465 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यहां बता दे कि आरपीएफ ने पटरी चोरी के मामले में मलखान सिंह गुर्जर निवासी तुरारी को गिरफ्तार किया था। जिससे सिथौली व संदलपुर स्टेशन मास्टर की सील व मध्यप्रदेश पुलिस का पहचान बरामद किया था।

आरोपी रेल यूनियन के सह सचिव व रेलवे में प्वाइंटमैन के पद पर तैनात है। जिसके चलते अभी तक झांसी रोड थाने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। सूत्रों की मानें तो आरोपी को रेलवे मैंस यूनियन का संरक्षण् प्राप्त है। जिसके चलते अभी तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में आनंद स्वरूप पांडे का कहना है कि आरोपी के खिलाफ झांसी रोड थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

Updated : 19 July 2020 1:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top