गार्डन से पांच मिनट में गहने व नगदी से भरा बैग चोरी

ग्वालियर/वेब डेस्क। विवाह समारोह शुरु होते ही चोरों की भी चांदी होना शुरु हो गई है। वैवाहिक कार्यक्रम में किशोर चोर ने नगदी व गहनों से भरे बैग को उस समय चोरी कर लिया जब महिला ने बैग को सीट पर रखकर स्टेज पर चली गई। मौका मिलते ही चोर बैग लेकर गार्डन से दबे पांव निकल गया। अब पुलिस सीसीटीवी में आए फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश कर रही है।
निबुआपुरा मुरार निवासी निर्मला पत्नी स्व. निरंजन लाल माहौर 50 की बेटी मनीषा का एक मई को थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित भगवती गार्डन में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। थाटीपुर कुम्हरपुरा से राहुल की बारात रात ग्यारह बजे गार्डन में पहुंची। सभी लोगों का स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम के बाद राहुल के पिता सियाराम राजौरिया ने निर्मला देवी को नगदी और सोने चांदी के गहनों से भरा बैग यह कहते हुए थमाया कि इसमें चढ़ावे के गहने व नगदी रखी हुई है। निर्मला ने बैग अपने पास ही संभालकर रख लिया और लोगों से मिलने लगीं। लोगों से मिलने के दौरान बैग कुर्सी पर रख दिया और वह बातचीत करती हुईं स्टेज तक पहुंच गई। इधर चोर की नजर बैग पर थी पांच मिनट बाद ही वह स्टेज से नीचे उतरकर उस कुर्सी पर पहुंची जहां उन्होंने बैग रखा था। बैग गायब देख निर्मला के होश उड़ गए, उन्होंने आसपास बैग देखा लेकिन वह कहीं नहींं मिला। गार्डन से बैग चोरी होने का पता चलने पर चोर की तलाश शुरु कर दी। बैग में साढ़े तीन लाख से ज्यादा केे गहने सोने का हार, दो सोने के पैंडल, दो सोने के टॉप्स, चांदी की पायल तोडिय़ा, गुच्छा,करधोनी व नगदी रखी हुई थी। सीसीटीवी को जब खंगाला गया तो एक किशोर चोर के फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली।
रैकी कर रहा था चोर
निर्मला माहौर के हाथ में चोर ने बैग देख लिया था वह लोगों की नजरों से बचते हुए उनके ऊपर नजर रखे हुए था। जैसे ही उसे मौका मिला उसने पांच मिनट में ही काम किया और किसी को पता भी नहीं चला और बैग लेकर गार्डन से निकल गया।
गार्डनों में चोर रहते हैं सक्रिय
गार्डन में चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है। चोर वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ होते ही गार्डनों में रैकी करना शुुरु कर देते हैं। बाहर के गिरोह भी छोटे बच्चों को लेकर शहर में आते हैं और चोरी की घटनाओं को कराते हैं। लोगों से बचने के लिए चोर सज-धजकर आते हैं।
सूने घर के ताले चटकाए
मुरार थाना क्षेत्र स्थित रामकला नगर मुरार निवासी प्रमोद पुत्र एम एम गर्ग 72 वर्ष बीते रोज विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रात नौ बजे परिवार सहित गए थे। जाते समय परिवार घर में ताला लगाकर गया था। सुबह पांच बजे के करीरब जब प्रमोद गर्ग घर वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए। घर क ताले टूटे पड़े थे और पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था। रात को चोरों ने सूने घर पर धाबा बोल दिया था और इत्मीनान से तलाशी लेते हुए सोने चांदी के गहने सहित एक लाख से ज्यादा का माल चोरी कर लिया। चोरी का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
