Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > बच्चों को प्रारंभ से ही दें संस्कार: आफले

बच्चों को प्रारंभ से ही दें संस्कार: आफले

बच्चों को प्रारंभ से ही दें संस्कार: आफले
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। देश के प्रख्यात राष्ट्रीय कथाओं के व्याख्याकार पं. चारूदत्त आफले पुणे ने छत्रपति शिवाजी उद्यान सिटी सेंटर में अपना व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्व. डॉ. रघुनाथराव पापरीकर जी की स्मृति में किया गया।पं. चारूदत्त आफले ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर अपनी ओजस्वी वाणी में वक्तव्य देते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अपने बच्चों को प्रारंभ से ही संस्कार और अच्छी वाणी से अवगत कराएं, जिससे यह बड़े होकर अपने देश को सही दिशा प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि आज देश को ज्ञानवान और होनहार युवाओं की आवश्यकता है। इस अवसर पर समिति की ओर से महेश मुदगल, उपेन्द्र शिरगांवकर, डॉ. आलोक शर्मा ने पं. चारूदत्त आफले का स्वागत शॉल, श्रीफल और पुष्पहार से किया। इस अवसर पर महापौर विवेक शेजवलकर, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, डॉ. दिवाकर विद्यालंकार, राकेश दीक्षित, निशिकांत सुरंगे, वीणा सुरंगे, राघवेन्द्र शिरगांवकर एवं डॉ. सुखदेव माखीजा सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री महेश मुदगल द्वारा किया गया।




Updated : 28 Oct 2018 5:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

www.swadeshnews.in


Next Story
Top