Audi की कारें जून से हो जाएंगी महंगी, जानिए कितनी बढ़ेंगी कीमत

X
By - स्वदेश डेस्क |25 April 2024 1:12 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने कार की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी कच्चे माल की बढ़ती कीमत के प्रभाव को कम करने के लिए एक जून से भारत में अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में दो फीसदी तक का इजाफा करेगी।
कंपनी के इंडिया प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने जारी बयान में कहा कि एक जून से कीमतों में बढ़ोतरी का उद्देश्य ऑटोमेकर और उसके डीलरों के लिए सतत विकास सुनिश्चित करने के साथ ही ग्राहकों पर प्रभाव को कम करना है। कच्चे माल की बढ़ती लागत हमें कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर कर रही है।
बिक्री में 2023-24 में हुई थी 33 % वृद्धि
ढिल्लों ने कहा, ‘‘हमारी पूरी कोशिश है कि बढ़ती लागत का असर हमारे ग्राहकों पर यथासंभव कम से कम पड़े। बता दें कि ऑडी इंडिया की खुदरा बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,027 इकाई रही थी.
Next Story
