Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सहायक संपत्तिकर अधिकारी, कैश विंडो मिली बंद

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सहायक संपत्तिकर अधिकारी, कैश विंडो मिली बंद

जनता से सफाई व्यवस्था के अंक देने के लिए कहा, तो लोगों ने 10 में से आठ अंक दिए

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सहायक संपत्तिकर अधिकारी, कैश विंडो मिली बंद
X

ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शहर में जल्द ही दस्तक देने वाली है। शायद यही कारण है कि अब खुद निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था की कमान संभाल ली है। शुक्रवार को उन्होंने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय कार्यालय तक का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र क्रमांक चार के निरीक्षण के दौरान सहायक संपत्तिकर अधिकारी सहित वार्ड क्रमांक 11, 13 व 14 के कर संग्रहक अनुपस्थित मिले। निगमायुक्त ने इनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा निगमायुक्त को तानसेन नगर में निरीक्षण के दौरान कैश विंडो भी बंद मिली। यहां लोगों के पानी के बिल जमा नहीं हो रहे थे। इस पर निगमायुक्त ने अमले को फटकार लगाई और कैश विंडो खुलवाकर आपरेटर को बिल जमा करने के निर्देश दिए।

वहीं स्वच्छता के निरीक्षण के दौरान पता चला कि नगर निगम का अमला अब भी घरों से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग लेने के लिए जूझ रहा है। शहर में अधिकतर घरों से मिश्रित कचरा ही निगम के अमले को मिल रहा है। निगमायुक्त ने घरों से सेग्रीगेट कचरा ही लेने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता से सफाई व्यवस्था के अंक देने के लिए कहा, तो लोगों ने 10 में से आठ अंक दिए। निगमायुक्त ने गोले का मंदिर सुलभ जनसुविधा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए, साथ ही अधिकारियों से कहा कि लोग जिन चीजों से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें तत्काल ठीक कराएं। इसके बाद उन्होंने तानसेन नगर और चौड़े के हनुमान क्षेत्र में लोगों के घर पर पहुंचकर कचरा लेने के लिए आने वाले टिपर वाहन के बारे में पूछा। यहां लोगों ने बताया कि वाहन आता है। इसके बाद निगमायुक्त ने तानसेन नगर स्थित कार्यशाला का निरीक्षण किया। यहां कई वाहन खराब हालत में खड़े हुए थे। ऐसे में निगमायुक्त ने इन वाहनों को जल्द से जल्द ठीक कराकर काम पर लगाने के निर्देश दिए। इस विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट के ढेर लगे मिले। इस पर निगमायुक्त ने इन्हें साफ कराने के लिए भी कहा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री पीएचई जागेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री जनकार्य कीर्तिवर्धन मिश्रा आदि मौजूद थे।

Updated : 18 March 2023 12:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश वेब डेस्क

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Share it
Top