कायाकल्प योजना की 10 सडक़ों के डामरीकरण का काम पूरा

ग्वालियर। शहर में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना एवं विकास योजना के चतुर्थ चरण और कायाकल्प योजना के अंतर्गत 71 सडक़ों के निर्माण का काम 88.47 करोड़ रूपये की लागत से कराया जा रहा है। इनमें से 10 प्रमुख सड़को के डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना एवं विकास योजना के तहत शहर की प्रमुख 20 सडक़ों के डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ कायाकल्प प्रथम चरण के अंतर्गत 23 सड़को, प्रथम चरण के अतिरिक्त आवंटन से 16 सड़को एवं योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत 12 सड़को का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है।
निगमायुक्त ने बताया कि कायाकल्प योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कोटेश्वर रोड बिजली घर से गौरीशंकर स्कूल तक 67 लाख 11 हजार रुपए की लागत से, रेलवे फाटक रामदास घाटी से घोसीपुरा स्टेशन रोड तक 67 लाख 85 हजार की लागत से, नौगजा पुलिस चौकी से मरीमाता रेलवे क्रासिंग तक 67 लाख 85 हजार की लागत से, आनंद नगर गेट चौराहे से रेलवे क्रसिंग तक डामरीकरण कार्य 99 लाख 15 हजार की लागत से, स्टेट बैंक चौराहे से आरा मिल रेलवे की पटरी तक 98 लाख 63 हजार की लागत से सड़को के डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आदित्य प्लाजा से मुरार शमशान रोड तक डामरीकरण एवं नाली निर्माण एक करोड़ 12 लाख 89 हजार, रोशनीघर पर शहीद स्तंभ वाली रोड एवं अचलेश्वर मंदिर के सामने वाली रोड पर डामरीकरण कार्य एवं निर्माण कार्य एक करोड़ 44 लाख 49 हजार, रेसकोर्स रोड से सनसिटी चौराहे तक 65 लाख 67 हजार, थाटीपुर पेट्रोल पंप से पीएमटी चौराहे तक 59 लाख 65 हजार की लागत से सडक़ों के डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत काली माता मंदिर से हनुमान बांध सिकंदर कंपू तक22 लाख 56 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है।
