सर्दी आते ही चिड़ियाघर में जानवरों के लिए होगा खास इंतजाम

सर्दी आते ही चिड़ियाघर में जानवरों के लिए होगा खास इंतजाम
X
भालू को शहद, बंदर व हिरन को मिलेगा गुड़

ग्वालियर। ठंड शुरू होते ही चिडिय़ाघर में रहने वाले पशु-पक्षियों का भोजन बदल जाएगा। भालू को उनका मनपसंद आहार शहद तो बंदर व हिरन को भोजन के साथ गुड़ भी दिया जाएगा। इनके अलावा मांसाहारी पशुओं के भोजन की मात्रा बढ़ा दी जाएगी। वहीं सांप, मगरमच्छ व घडिय़ाल के भोजन में कटौती की जाएगी। कमी व वृद्धि का यह नवम्बर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा।

गांधी प्राणी उद्यान (चिडिय़ाघर) में छोटे-बड़े कुल 500 से अधिक पशु-पक्षी हैं। गर्मी व बरसात के सीजन में निर्धारित भोजन के साथ वह संक्रमण की चपेट में न आएं, इसलिए सप्लीमेंट दिया जाता है। ठंड का मौसम शुरू होते ही चिडिय़ाघर प्रबंधन कुछ पशु-पक्षियों का भोजन बढ़ा देता है तो कुछ का घटा देता है। मांस का सेवन करने वाले जानवरों के भोजन की मात्रा बढ़ती है। जैसे बाघ व चीता को 12 किग्रा. से बढ़ाकर प्रतिदिन 14 किग्रा. भोजन दिया जाएगा।

हिरन व बंदर की सभी प्रजातियों समेत अन्य पशुओं को भोजन संग गुड़ भी दिया जाएगा। भालू को सब्जी व फल के साथ हर दिन 50 से 100 ग्राम शहद दिया जाएगा। इनके अलावा पक्षियों को दाना ज्यादा व पानी कम दिया जाएगा। जिससे सर्दी का असर न हो।

कैनवास पर लगाए जाएंगे पर्दे

-नवंबर माह के पहले सप्ताह से यहां सरीसृपों, हिरणों, भालू, शेर आदि को सर्दी से बचाने के लिए तैयारियां शुरू की जाएंगी। पक्षियों के पिंजरों में कैनवास के पर्दे लगाने से लेकर खाने के आइटम भी बदले जाएंगे। कुछ पिंजरों में अलाव और हीटर लगाने के इंतजाम भी किए जाएंगे।

-पक्षियों को सर्दी से बचाने के लिए कैनवास के पर्दे लगाकर 100 से 200 वाट के बल्ब लगाए जाएंगे, जिनसे पक्षियों को गर्माहट मिल सके। पक्षियों को चने, मूंगफली, चीकू जैसे मौसमी फल दिए जाएंगे।

Tags

Next Story