प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही स्कूलों में मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा-पाठक

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही स्कूलों में मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा-पाठक
X
प्रवीण पाठक ने शनिवार को अपने परिजनों के साथ सतत संपर्क बनाए रखने के क्रम में वार्ड 37 में परिजन संपर्क किया।

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में स्कूली शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग एवं आयु के लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू होगी।

विधायक श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को 500 रुपए नवी से दसवीं तक को 1000 रूपए एवं 11वीं से 12वीं तक के बच्चों को 1500 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे और साथ में स्कूली शिक्षा नि:शुल्क दी जाएगी।

इसके साथ ही विधायक श्री पाठक ने कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने के बारे में बताते हुए कहा कि नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपए दिए जाएंगे , सिलेंडर जो अभी लगभग 1200 में मिल रहा है वह 500 में दिया जाएगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी डबल करते हुए 600 से 1200 रूपए कर दिया जाएगा । बिजली का बिल भी 100 यूनिट तक मुफ्त एवं 200 यूनिट तक आधा किया जाएगा। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य बीमा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के अलावा युवाओं, बुजुर्गों ,महिलाओं, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों के लिए भी कई क्रांतिकारी योजनाएं लागू की जाएगी। विधायक श्री पाठक ने लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं और महंगाई और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाएं।

कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने शनिवार को अपने परिजनों के साथ सतत संपर्क बनाए रखने के क्रम में वार्ड 37 में परिजन संपर्क किया।

Tags

Next Story