Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पाइप लाइनों के अतिरिक्त कार्य लिए ग्वालियर में खर्च होंगे 48 करोड़

पाइप लाइनों के अतिरिक्त कार्य लिए ग्वालियर में खर्च होंगे 48 करोड़

- सांसद शेजवलकर ने की अमृत जलप्रदाय योजना की समीक्षा

पाइप लाइनों के अतिरिक्त कार्य लिए ग्वालियर में खर्च होंगे 48 करोड़
X

File Photo

ग्वालियर/वेब डेस्क। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने शुक्रवार को अमृत योजना के तहत जलप्रदाय प्रोजेक्ट क्रमांक एक एवं दो की समीक्षा की। बैठक में पाइप लाइनों के अतिरिक्ति कार्य के लिए लगभग 48 करोड़ की राशि के लिए उन्होंने चिट्ठी लिखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

शुक्रवार की दोपहर बालभवन में आयोजित अमृत कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद ने जलप्रदाय परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शहर के नागरिकों की पानी की समस्या का निराकरण हो और समय से योजना का लाभ मिले। बैठक में पैकेज क्रमांक एक में 1600 एमएम की पाइप-लाइन तिघरा से जलालपुर तक डाले जाने की जानकारी ली और ठेकेदार से अपनी टीम को बढ़ाकर युद्धस्तर पर चलाकर अगस्त तक कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी। जबकि जलप्रदाय प्रोजेक्ट क्रमांक दो पर चर्चा कर सांसद श्री शेजवलकर ने अमृत योजना के तहत बनाई गई टंकियों के 60 डीएमए का कार्य अक्टूबर तक पूर्ण करने, मानक मापदंड के तहत जलप्रदाय के लिए मॉनीटरिंग के निर्देश दिए तो पुरानी टंकियों के लगभग 40 डीएमए का आईसोलेशन करने व उचित दबाव से जलप्रदाय कर सभी डीएमए में नल कनेक्शन पूर्ण कराने को कहा। सांसद ने निर्देश दिए गए कि शीघ्र स्काडा सिस्टम को पूर्ण कराएं, जिससे वाटर ऑडिट हो सके।

Updated : 17 July 2021 1:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top