Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अमित शाह कल ग्वालियर संभाग के दौरे पर, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

अमित शाह कल ग्वालियर संभाग के दौरे पर, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

शिवपुरी में ग्वालियर-चम्बल संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन, गुना में रोड शो, ग्वालियर में युवा सम्मेलन में होंगे शामिल

अमित शाह कल ग्वालियर संभाग के दौरे पर, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल 9 अक्टूबर को ग्वालियर संभाग के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री शाह शिवपुरी में ग्वालियर- संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे, उसके बाद गुना पहुंचकर रोड शो करेंगे और शाम को ग्वालियर पहुंचकर युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्री शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह, सांसद प्रभात झा सहित कई मंत्री साथ रहेंगे।

विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ग्वालियर संभाग दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मध्य प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का संकल्प ले चुके भाजपा नेताओं के लिए अमित शाह का दौरा ग्वालियर चम्बल संभाग के कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का संचार पैदा करने वाला होगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 9 अक्टूबर को 11 बजे ग्वालियर विमानतल पर पहुंचेंगे और वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य भेंट कर हेलीकॉप्टर से शिवपुरी चले जाएंगे। शिवपुरी पहुंचकर लगभग 11 :45 बजे वे तात्या टोपे स्मारक पर पहुंचकर वहां माल्यार्पण करेंगे और ग्वालियर चम्बल संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। सम्बोधन के बाद अमित शाह गुना पहुंचेंगे और यहाँ लगभग 2:30 बजे रोड शो करेंगे।

गुना में रोड शो करने के बाद भाजपा अध्यक्ष शाम 5 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और सबसे पहले फूलबाग स्थित रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे उसके बार कटोराताल रोड स्थित छत्री परिसर पहुंचकर राजमाता सिंधिया की छत्री पर पुष्प अर्पित करेंगे। पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद श्री शाह ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित संस्कृति गार्डन में भाजपा के युवा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। माना जा रहा है कि श्री शाह यहाँ कार्यकर्ताओं को जीत हासिल करने का मंत्र देंगे जो उनके लिए किसी गुरु मंत्र से कम नहीं होगा।

अमित शाह के दौरे के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश प्रभारी सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह, सांसद प्रभात झा, मंत्री यशोधरा राजे, मंत्री जयभान सिंह पवैया, मंत्री माया सिंह, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सहित पार्टी विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Updated : 8 Oct 2018 7:55 PM GMT
author-thhumb

Swadesh News

www.swadeshnews.in


Next Story
Top