एम्बुलेंस बूथ होगा बंद, कार्यकारिणी की बैठक में रखा जाएगा पदोन्नत का मामला

एम्बुलेंस बूथ होगा बंद, कार्यकारिणी की बैठक में रखा जाएगा पदोन्नत का मामला
X

ग्वालियर, न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय में बने निजी एम्बुलेंस बूथ और निजी मेडिकल स्टोर को बंद किया जाएगा। साथ ही जिन बिना कार्यकारणी की बैठक में चर्चा किए चिकित्सकों को दी गई समयबद्ध पदोन्नत मान्य नहीं की जाएगी। यह निर्णय सम्भागायुक्त आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारणी की बैठक में लिया गया।

बैठक में जयारोग्य अस्पताल व महाविद्यालय से संबंधित मुद्दे रहे गए। इसमें महाविद्यालय के अधिष्ठाता द्वारा पिछले दिनों चिकित्सकों को समयबद्ध पदोन्नत किए जाने का मामला रखा गया। जिस पर सम्भागायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सकों को पदोन्नत करने से पहले संबंधित कमेटी से अनुमति ली जानी चाहिए और कार्यकारणी में रखा जाना चाहिए। इसलिए पदोन्नत का मामला फिर से कार्यकारणी में रखा जाए तभी समयबद्ध पन्नोति मान्य होंगे। इसके अलावा सम्भागायुक्त ने यह भी कहा कि जो लोग प्रतिनियुक्ती पर दूसरे शहर से आना चाहते हैं, उसके लिए भोपाल से अनुमति ली जाए।

वहीं महाविद्यालय में दो गाडिय़ों अनुबंधित कर लगाई गईं थी, जिसका भुगतान अधिक किया जा रहा था। इसको लेकर भोपाल से आपत्ति आने पर कार्यकारणी में चर्चा की गई जिस पर दोनों गाडियों का अनुबंध निरस्त करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। जिसमें निजी मेडिकल स्टोर के संचालन को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए उन्होंने तत्काल निजी मेडिकल स्टोर बंद कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर कार्यकारणी में चर्चा की गाई और निर्णय लिया गया कि स्टोर को बंद कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य भर्ती संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

Tags

Next Story