एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ग्वालियर-बेंगलुरु के बीच शुरू की उड़ान, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

X
By - स्वदेश डेस्क |16 Jan 2024 7:12 PM IST
Reading Time: सिंधिया ने कहा कि मकर संक्रांति से शुभ कार्य शुरू होते हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान भी इसी कड़ी का हिस्सा है।
ग्वालियर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को दिल्ली आवास से वर्चुअल माध्यम से ग्वालियर-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। उनके साथ राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह भी मौजूद रहे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी वर्चुअल हिस्सा लिया।
इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि मकर संक्रांति से शुभ कार्य शुरू होते हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान भी इसी कड़ी का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साेच है कि भारत का आर्थिक विकास और भारत की आध्यात्मिक शक्ति दोनों को बढ़ाने की जरूरत है। जब दोनों का संगम होगा तब भारत विश्व पटल पर पर्यटन गंतव्य के तौर पर उभरेगा।
Next Story
