अहिरवार को सहायक निवेशक पद से हटाया

अहिरवार को सहायक निवेशक पद से हटाया
X
उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद निगमायुक्त हर्ष सिंह ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।

ग्वालियर। नगर निगम के सहायक यंत्री सुरेश अहिरवार को सहायक निवेशक के पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद निगमायुक्त हर्ष सिंह ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार सहायक यंत्री सुरेश अहिरवार के पास ग्वालियर पूर्व के कार्यपालन यंत्री के अलावा सहायक निवेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी लंबे समय से था। लेकिन भवन निर्माण अनुज्ञा में तमाम अनियमितताओं की शिकायतें आ रही थीं ।जिसका समय पर निराकरण नहीं करते हुए उसे जानबूझकर या तो लंबित रखते थे या फिर बिना कारण निरस्त कर देते थे।

इसकी शिकायतें निगम आयुक्त तक पहुंच रही थीं, इसके बावजूद अहिरवार के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आ रहा था। इसे देखते हुए उन्हें सहायक निवेशक के पद से हटा दिया गया है।

Tags

Next Story