Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : प्रशासन को 165 तब्लीगी जमातियों के शहर में होने की मिली सूचना

ग्वालियर : प्रशासन को 165 तब्लीगी जमातियों के शहर में होने की मिली सूचना

ग्वालियर : प्रशासन को 165 तब्लीगी जमातियों के शहर में होने की मिली सूचना
X

ग्वालियर। देश भर में कोरोना संक्रमण के प्रसार का मुख्य कारण बनें मरकज के 165 तब्लीगी जामतियों के शहर में होने की सूचना मिली है। इससे पहले 19 जमातियों के शहर में होने की सूचना मिली थी। जिन्हे क्वॉन्टाइन में भेज दिया गया है, लेकिन अभी किसी की सैंपलिंग नहीं की गई है। जमातियों की नई सूची मिलने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

मरकज में शामिल हुए तबलगी जमातियों के दिल्ली से निकल देश के अन्य राज्यों में जाने की सुचना मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां मोबाइल टावर की रडार के माध्यम से तलाश कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जमात के दौरान मरकज के समीप के टॉवरों के संपर्क में आये मोबाइल नंबरों की वर्तमान लोकेशन को ट्रेस कर संबंधित जिलों को उनकी सूची भेजी जा रही है।

इसी क्रम में ग्वालियर प्रशासन को अब तक दो सूचियां प्राप्त हो चुकी है। पहली सूची में 25 लोगों के नाम थे, जिनकी मोबाइल लोकेशन मरकज के दिनों में उसी क्षेत्र में पाई गई थ। प्रशासन ने जिसमें से 18 लोगों को तलाश कर क्वारंटाइन कर दिया है। अब 165 लोगों की दूसरी सूची प्राप्त हुई है , जिनकी तलाश प्रशासन द्वारा की जा रही है।




Updated : 18 April 2020 6:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top