Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > 39 वर्ष 8 माह 24 दिन का हो गया आदर्श पड़ाव थाना

39 वर्ष 8 माह 24 दिन का हो गया आदर्श पड़ाव थाना

39 वर्ष 8 माह 24 दिन का हो गया आदर्श पड़ाव थाना
X

ग्वालियर, न.सं.। 07 जुलाई 1983 को सातवे वित्त आयोग के अंतर्गत शहर के एक मात्र सबसे अत्याधुनिक और अब आदर्श दर्जा प्राप्त पड़ाव थाने की स्थापान हुई थी। 1983 से लेकर 1988 तक पड़ाव थाना डफरिन सराय स्थित नगर निगम के भवन में संचालित होता रहा। बाद में इसे 1988 से लेकर 2016 तक पुराने नैरोगेज थाना भवन में संचालित किया जाने लगा। पुराने थाने के भवन को तोडक़र नया भवन बनाने की वजह से फरवरी 2016 से 25 मार्च 2018 तक थाने को मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास किराए के भवन में संचालित किया गया था। 26 मार्च 2019को नवनिर्मित भवन का उद्घघाटन हो जाने के बाद अब पड़ाव थाना अपने नए भवन में संचालित किया जा रहा है। नैरोगेज थाने के समय पड़ाव थाने की सीमा मुरार थाना क्षेत्र तक आती थी। 39 वर्ष 8 माह और 24 दिन के दिन हो चुके पड़ाव थाना आज एक मात्र एक थाना है जिसे आदर्श थाने का दर्जा प्राप्त है।

क्षेत्र के चर्चित स्थान

रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, डीआरडीई संस्थान इसके विश्राम गृह के अलावा अधिकारी निवास, रेलवे विश्राम गृह, हॉकी स्टेडियम, डफरिन सराय, एशिया का मात्र एक खेल संस्थान एलएनआईपीई, कृषि महाविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, आकाशवाणी दूरदर्शन, शहर का सबसे पुराना लाल बहादुर शास्त्री पुल आदि हैं।

क्षेत्र में निवासरत मंत्री

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्मनसिंह तोमर, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, न्यायधीश के बंगले व पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल का निज निवास है।

मोतीमहल प्राचीन इमारत

मोतीमहल में संभागायुक्त, ग्वालियर और चम्बल जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक, लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक, सीएचएमओ के अलावा राज्य व केन्द्र के विभागों के कार्यालय थे। बैजाताल, इटालियन गार्डन, जलबिहार, फूलबाग अम्बेडकर उद्यान पड़ाव थाने की सीमा में हैं।

एक परिसर में मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारा चर्च

फूलबाग चौराहा के पास मोती मस्जिद, गोपाल श्रीकृष्ण मंदिर, गुरुनानक गुरुद्वारा व थियों सोफिकल ऑफ सोसायटी इसाई मिशनरी प्राचीन स्थान हैं। साथ ही प्राचीन खेड़़ापति हनुमान मंदिर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, संाई बाबा मंदिर भी काफी प्रसिद्ध हैं।

कोचिंग संस्थान पहचान

लक्ष्मीबाई कॉलोनी में शहर का बड़ा कोचिंग सेंटर केन्द्र है। यहां नामचीन कोचिंग पढ़ाने वाले संस्थान बने हुए है। जिसमें सैकड़ों छात्र प्रतिदिन अध्ययन करने के लिए आते हैं। साथ ही सिधिंया कन्या विद्यालय भी विद्यमान है।

थाने का बल

निरीक्षक- 1

उपनिरीक्षक- 5

सहायक उपनिरीक्षक- 12

प्रधान आरक्षक- 12

आरक्षक- 33

महिला आरक्षक- 15

कुछ अन्य जानकारियां

थाना का कुल क्षेत्रफल, 25 कॉलोनी बस्ती, लक्ष्मणपुरा, मरीमाता महलगांव संवेदनशील बस्ती, बारह निगरानीशुदा व 13 गुंडे, बदमाश हैं।

थाने के प्रमुख नम्बर

थाना प्रभारी- 7049110592, फोन नम्बर- 0751-2455841

इनका कहना है

फूलबाग चौराहा शहर का केन्द्र बिंदु हैं यहां पर आए दिन धरना प्रदर्शन होने के कारण आरक्षकों की कमी महसूस की जाती है। व्हीआईपी मूवमेंट हमेशा बना रहता है।

प्रशांत यादव

पड़ाव थाना प्रभारी

Updated : 30 March 2023 12:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top