ग्वालियर पुलिस ने यातायात अभियान चलाकर की चालानी कार्यवाही
रिपोर्टर :- जितेंद्र सिंह राजावत
X
ग्वालियर। शहर में पुलिस विभाग के द्वारा वाहनों की चेकिंग कर रोड पर यातायात के नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने शख्ती दिखाई है। पुलिस प्रशासन ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही करने के लिए कमर कस रखी है। जिसमे पुलिस के अधिकारीयों सहित पूरी पुलिस टीम शहर के अलग अलग स्थानों पर पॉइंट लगाकर चेकिंग अभियान चला रही है।
जानकारी में आपको बता दें की ग्वालियर पुलिस ने शहर में हो रहीं दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चेकिंग अभियान को जोरों पर शुरू कर दिया है। एवं इसके अलावा शहर में होने वाला ट्रैफिक को भी कम करने में काफी आसानी देखने को मिल रही है। ग्वालियर पुलिस की इस पहल से पिछले कुछ दिनों में कार्यवाही किये जाने के बाद लोगों में भी यातायात के प्रति जागरूकता दिखाई देने लगी,जिससे लोगों ने हेलमेट का उपयोग करना भी शुरू कर दिया है। यातायात पुलिस के आकड़ों में सन 2022 में तक़रीबन 2000 से भी अधिक एक्सीडेंट के मामले सामने आए थे। जिनमे 100 से अधिक मामलों में लोगों को गंभीर चोटें आईं एवं कई लोगों की हेलमेट न पहनने की वजह से सड़क दुर्घटना में मृत्यु भी हो गई, जिस पर ग्वालियर पुलिस के द्वारा वाहनों को रोककर उनके दस्तावेज एवं हेलमेट चेक करके छोड़ा जा रहा है। एवं यातायात के नियमों का पालन न करने पर चालनी कार्यवाही भी की जा रही है।
इन्होने बताया
ग्वालियर यातायात डीएसपी नरेश अन्नोतिया से बातचीत करने पर उन्होंने बताया की यातायात चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, हेलमेट न पहनने, व यातायात के नियमों उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर एवं दोबारा ऐसा न करने की समझाइश देकर छोड़ा जाता है। उन्होंने बताया की ग्वालियर में जगह-जगह पुलिस टीम शहर के अलग अलग स्थानों पर पॉइंट लगाकर चेकिंग अभियान चला रही है। जिससे सड़क दुर्घटना के आंकड़े काम किये जा सकें।
ग्वालियर यातायात डीएसपी (मप्र.पुलिस)
नरेश अन्नोटिया