Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अचलेश्वर न्यास ने चुनाव कराने के लिए जिलाधीश को पत्र लिखा

अचलेश्वर न्यास ने चुनाव कराने के लिए जिलाधीश को पत्र लिखा

अचलेश्वर न्यास ने चुनाव कराने के लिए जिलाधीश को पत्र लिखा
X

ग्वालियर, न.सं.। श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास ने चुनाव कराने के लिए जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को पत्र लिखा है। पदाधिकारियों ने पत्र के माध्यम से कहा है कि उनका कार्यकाल 27 दिसंबर 2019 को पूरा हो चुका है। कार्यकारिणी न्यासी नरेन्द्र सिंघल द्वारा पहले ही त्यागपत्र दिया जा चुका है। कुछ शिकायत कर्ताओं द्वारा वर्तमान पदाधिकारियों पर आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं, जिनके प्रकरण न्यायालय में लम्बित हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि आपसी विवादों के कारण चुनाव मार्च तक नहीं हो सके। मन्दिर के लेन्टर व पिल्लर चटक जाने के कारण भक्तों के लिए खतरा पैदा हो गया था, इसलिए मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। मार्च से शुरू हुए कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक चुनावी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। पदाधिकारियों ने कहा कि अब कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे लोग एक दूसरे से 6 फीट की दूरी पर खड़े होकर मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए चुनाव संपन्न हो सके। मन्दिर न्यास के 3757 सदस्य चुनाव में भाग लेते हैं।

Updated : 20 Aug 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top