सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोविड मरीजों को मिली एसी व टीवी की सुविधा

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोविड मरीजों को मिली एसी व टीवी की सुविधा
X

ग्वालियर। संभागायुक्त एमबी ओझा व अधिष्ठाता डॉ एस एन अयंगर के अथक प्रयासों से आज गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के जे ए एच स्थित सुपर स्पेशलिटी डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में मरीजों के लिए ए सी एवं टीवी की सुविधा केवल कनेक्शन के साथ प्रदान कर दी गयी। गर्मी में मरीज बेहाल थे। परेशानी देखकर संभाग आयुक्त महोदय ने प्राथमिकता से रूचि लेकर सेंट्रल एसी में प्लाज्मा आयन स्टोरीलाइजर लगवाने हेतु निर्देश दिए।

अब मरीज आराम से रहकर अपना इलाज सुगमता से करा सकेंगे। जे ए एच अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़ व डॉ जितेंद्र नरवरिया सहायक अधीक्षक , सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ जी एस गुप्ता ने इस हेतु संभाग आयुक्त व अधिष्ठाता महोदय का आभार व्यक्त किया है।एम्स भोपाल की तर्ज़ पर दिल्ली की कंपनी यूनिक इंजीनियर इंटेलीग्रीन ने सेंट्रल ए सी में प्लाज्मा air स्टेरि लेज़र के इंस्टॉलशन के बाद एडजस्ट के साथ ए सी प्रारम्भ कर दिए हैं।वहीं एल ई डी टीवी प्रारम्भ होने से मरीजों में नया उत्साह जागा है और मरीज़ मनोरंजन के साथ मानसिक स्वास्थ्य का लाभ ले सकेंगे। मध्य प्रदेश मै AIIMS भोपाल के बाद जी आर एम सी दूसरा संस्थान बन गया है जहां ए सी की सुविधा कोविड मरीज़ों को दी जा रही है।


Tags

Next Story