एबीवी-आईआईआईटीएम,ग्वालियर को मिला 5त्र लैब

ग्वालियर | भारत मंडपम, नई दिल्ली में आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 के प्रोग्राम में एबीवी-आईआईआईटी,ग्वालियर को 5त्र लैब प्रदान किया गया7 इस संस्था में 5त्र लैब के लिए डॉ. पिंकू रंजन, सहायक प्राध्यापक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं7 डायरेक्टर प्रोफेसर एस. एन. सिंह के मार्गदर्शन में 5त्र लैब का उद्घाटन किया गया 7जिसका उद्देश्य छात्रों और स्टार्टअप समुदायों के लिए 5जी और उससे आगे की प्रौद्योगिकियों में योग्यता और संलग्नता बनाना है। सीओएआई के सहयोग से, दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 का आयोजन 27.10.2023 से 29.10.2023 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जा रहा है। संस्थान में भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 के प्रोग्राम का लाइव प्रसारण किया गया जिसमे संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष,प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं स्टूडेंट्स ने भाग लिया 7 इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री जी ने 6त्र, एआई एवं साइबर सिक्यूरिटी पर चर्चा किया 7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट में 100 5त्र लैब्स का ऐलान किया है, जिसमें 5त्र से जुड़ी तमाम टेक्नोलॉजी को टेस्ट किया जाएगा तथा इससे नए स्टार्टअप की शुरुआत हो सकेगी |
दीपा सिंह सिसोदिया
मीडिया प्रभारी
एबीवी-आईआईआईटीएम,ग्वालियर
