Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > आठ देशों का एससीओ सम्मेलन शंघाई में सिर्फ भारत ने किया चीन के 'वन बेल्ट वन रोड का विरोध'

आठ देशों का एससीओ सम्मेलन शंघाई में सिर्फ भारत ने किया चीन के 'वन बेल्ट वन रोड का विरोध'

आठ देशों का एससीओ सम्मेलन शंघाई में सिर्फ भारत ने किया चीन के 'वन बेल्ट वन रोड का विरोध'

आठ देशों का एससीओ सम्मेलन  शंघाई में सिर्फ भारत ने किया चीन के वन बेल्ट वन रोड का विरोध
X

चिंगदाओ, एजेंसी
आठ देशों के शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) में भारत अकेला देश रहा जिसने चीन की महत्वाकांक्षी वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) परियोजना का समर्थन नहीं किया। चीन ने इस परियोजना के लिए करीब 80 देशों और अंतरराष्ट्र्ीय संगठनों से समझौता कर रखा है। एससीओ के दो दिवसीय सम्मेलन की समाप्ति पर जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, किर्गिजस्तान और तजाकिस्तान ने चीन के बेल्ट ऐंड रोड इनीशिएटिव को अपने समर्थन की पुष्टि की है।

घोषणापत्र में कहा गया कि सदस्य देशों ने यूरेशियन इकनॉमिक यूनियन के विकास समेत बीआरआई के क्रियान्वयन की दिशा में किए गए संयुक्त प्रयासों के लिए प्रसन्नता व्यक्त की है। इसके अलावा एससीओ के अंतरिक्ष में एक व्यापक, खुला, पारस्परिक रूप से लाभकारी और समान साझेदारी को विकसित करने के लिए क्षेत्रीय देशों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और बहुपक्षीय संघों की क्षमता के इस्तेमाल की भी बात कही गई।

Updated : 11 Jun 2018 12:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Vikas Yadav

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top