जिले की 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

जिले की 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप
X
जिले में 10 साल से आप के लिए संघर्ष कर रही मनीक्षा तोमर को नहीं मिला टिकट

ग्वालियर। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। जहां आपकी पांचवी सूची आने की उम्मीद थी। नई सूची ना आने से प्रदेश में 70 अंचल में 9 और ग्वालियर जिले की 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। तो वहीं 10 सालों से ग्वालियर जिले में आम आदमी पार्टी के लिए संघर्ष कर रही, ग्वालियर पूर्व से टिकट की प्रबल दावेदार महिला बिंग की प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा तोमर को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। टिकट न मिलने से मनीक्षा तोमर के समर्थकों में निराश नजर आई। मनीक्षा तोमर ने स्वदेश से चर्चा करते हुए बताया पार्टी ने 70 सीटों पर ही चुनाव लडऩे का तय किया है। राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय सिरोधार है। बची हुई सीट पर आम आदमी पार्टी कांग्रेस का समर्थन करेगी ? के सवाल पर सुश्री तोमर ने कहा अभी पार्टी का ऐसा कोई निर्देश नहीं आया है। कार्यकर्ता पार्टी के लड़ रहे उम्मीदवारों को ही मजबूत करेंगे।

अंचल में इन सीटों पर लड़ेगी आप।

4 जौरा - भगवती धाकड़

10 भिंड - राहुल कुशवाह

12 मेहगांव - सत्येंद्र भदौरिया

13 गोहद - यशवंत पटवारी

14 ग्वालियर - ग्रामीण सुमित पाल

15 ग्वालियर - रोहित गुप्ता

17 ग्वालियर - दक्षिण पंकज गुप्ता

20 सेवड़ा - संजय दुबे

21 भांडेर - रामानी देवी जाटव

Tags

Next Story