आप की नेता रुचि गुप्ता ने होली खेलने के लिए मंगवाई दमकल की गाड़ी

ग्वालियर,न.सं.। आम आदमी पार्टी की नेता को नगर निगम के दमकल विभाग से पानी मंगवाना महंगा पड़ गया। विगत दिवस विंडसर हिल में फायर बिग्रेड के पानी का दुरुपयोग करने पर दमकल का वाहन मंगाने वाली रुचि गुप्ता पर पांच का जुर्माना लगाया है तथा दमकल विभाग के संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।
नोडल अधिकारी विवेक दीक्षित ने बताया कि विगत दिवस विंडसर हिल्स कॉलोनी में रहने वाली अध्यक्ष विंडसर हिल कॉलोनी समिति व आप नेता रुचि गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल को फोन कर कॉलोनी में पानी की मोटर खराब होने के कारण पानी की समस्या बताते हुए दमकल की गाड़ी मंगाई थी, लेकिन पानी का उपयोग उपयोग होली खेलने के लिए किया गया जोकि नियम के विरुद्ध है। ऐसे में नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 69 (4)5 सेक्शन 230 के तहत पानी को दूषित करने एवं दुरुपयोग करने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही दमकल विभाग के वाहन चालक उस्मान खान के साथ ही विभाग के कर्मचारी राहुल यादव एवं श्री रणविजय सिंह को नोटिस जारी किया गया है।
