ग्वालियर : डबरा निवासी वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, दो दिन पहले हुई थी मौत

X
By - स्वदेश डेस्क |12 May 2020 3:43 PM IST
Reading Time: ग्वालियर।शहर में कोरोना संक्रमितों के मिलने क्रम रुक नहीं रहा।शहर में संक्रमण की वजह से पहली मौत का मामला सामने आया है। जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डबरा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध गंगाराम को जयारोग्य अस्पताल में 9 मई को भर्ती कराया गया था । जहाँ उनकी 10 मई को मृत्यु हो गई थी।
जहां प्राथमिक जांच के दौरान ज्ञात हुआ था की वृद्ध को पहले से हाइपरटेंशन,हार्टडिजीज, शुगर आदि बीमारियां है। साथ ही उनमें कोरोना के लक्षण भी मौजूद थे। जसके चलते उनके सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। आज आई रिपोर्ट में वृद्ध के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कलेक्टर ने बताया की जहां वह रहते थे। हम उस क्षेत्र को कैंटोंमेंट कर सील्ड कर रहे हैं,तथा उनकी संपर्क हिस्ट्री एवं संक्रमण के सोर्स की भी जानकारी जांच कर जुटा रहे हैं।
Next Story
