92 संदिग्ध मरीजों की जांच में 16 को निकला डेंगू, 470 पहुंचा आंकडा

X
ग्वालियर जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है
By - Digital Desk |16 Oct 2023 6:00 AM IST
Reading Time: ग्वालियर जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है
ग्वालियर। जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब डेंगू का आंकडा 470 पहुंच गया है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी एवं जिला अस्पताल की लैब में रविवार 92 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में ग्वालियर के 16 मरीज सामने आए हैं। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं।
उक्त मरीजों को मिलाकर अब जिले में डेंगू संक्रमितों की आंकडा 470 पहुंच गया है।जिले में जिन मरीजों को डेंगू निकला है, उसमें हजीरा, डीडी नगर, किलागेट, महल गांव, समाधिया कॉलोनी, आनंद नगर, आदित्यपुरम, हरीशंकर पुरम, चन्द्रवदनी नाका, कोटे वाला मुहोल्ला, इन्द्रानगर, चार शहर का नाका, घासमण्डी, लक्ष्मीगंज सहित अन्य क्षेत्रों से मरीज सामने आए हैं।
Next Story
