ग्वालियर में आज 91 कोरोना संक्रमित मिले, 3 की मौत, 52 स्वस्थ हुए

ग्वालियर। जिले में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के सभी प्रयास विफल होते नजर आ रहे है। प्रशासन द्वारा अलग - अलग अवधि का लॉकडाउन बेअसर रहा है। कोरोना संक्रमितों के निकलने का क्रम आज भी जारी रहा। आज 91 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 87 मरीज गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट्स में मिले है। वहीँ 4 मरीज निजी अस्पताल में एंटीजन टेस्ट के दौरान मिले है।
नए संक्रमित मिलने के साथ ही शहर में मौतों के आंकड़ों में भी बढ़ोत्तरी होती जा रहीं है।आज कुल 03 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। 02 का अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम में किया गया। 01 मरीज दही मंडी निवासी 72 वर्षीय रमेशचंद जैन को 30 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था जिनकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी।
शहर में लगातार दूसरे दिन बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर डर बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही 52 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। आज 502 लोगों के सैंपल लिए गए।
यहाँ मिले संक्रमित -
डबरा/भितरवार : 04
01 गुप्ता पुरा डबरा
01 स्वयंवर लॉज के पास डबरा
01 जेल डबरा
01 भितरवार
ग्वालियर : 83
04 ग्राम पतई
04 जनकगंज
03 कोटेश्वर कॉलोनी
02 जेएएच कैंपस
02 शताब्दी पुरम
02 हुजरात पुल
02 तारागंज
02 माधौगंज
02 नई सड़क
02 जटार गली
02 सिकंदर कंपू
02 थाना थाटीपुर
02 चंद्रवदनी नाका
02 सिटी सेंटर
02 नेहरू कॉलोनी
02 रामबाग कॉलोनी
02 हजीरा
02 सिमरिया टांका
02 बहोड़ापुर
01 शब्द प्रताप आश्रम
01 पड़ाव थाना
01 ग्राम मझयुवा खुर्द
01 पटेल नगर
01 गुड़ा गुड़ी का नाका
01 मुरार
01 पीएचई कॉलोनी
01 सिटी सेंटर शाखा महलगांव
01 शारदा विहार
01 राजपायगा रोड दाल बाजार
01 हनुमान चौराहा
01 सत्यदेव नगर
01 दौलतगंज
01 लाला का बाजार
01 पुरानी छावनी
01 टापू मोहल्ला
01 डीआरपी लाइन
01 माधवराव नगर
01 डीडी नगर
01 न्यू कॉलोनी नं 2
01 गौसपुरा नं 1
01 गदाईपुरा
01 सेवा नगर
01 रानीपुरा
01 काशी नरेश की गली
01 चावड़ी बाजार
01 दाना ओली
01 ढोली बुआ का पुल
01 सिकंदर कंपू
01 रिवर व्यू कॉलोनी मुरार
01 ग्वालियर
01 दर्पण कॉलोनी
01 चौहान प्याऊ
01 बंशीपुरा
01 नया पुरा
01 तिलक नगर
01 सिंधी कॉलोनी
01 शिवपुरी
01 गुना
02 मुरैना
