Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > यात्रियों की संख्या बढ़ी तो भेजा 90 सीटर विमान

यात्रियों की संख्या बढ़ी तो भेजा 90 सीटर विमान

बैंगलुरु और हैदराबाद से तीन दिन बाद पहुंचा विमान

यात्रियों की संख्या बढ़ी तो भेजा 90 सीटर विमान
X

ग्वालियर, न.सं.। अनलॉक पार्ट तीन में अब विमानों में यात्रियों की संख्या बढऩे लगी है। साथ ही सड़क मार्ग को छोड़कर यात्री हवाई सेवा की ओर रुख कर रहे हैं। हालत यह है कि शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे दो विमान 90 सीटर के भेजे गए।

बेंगलुरु से ग्वालियर और हैदराबाद से ग्वालियर के बीच विामनसेवा रद्द चल रही थी। वहीं बीते रोज कोलकाता की उड़ानसेवा को रद्द किया गया था। शुक्रवार को तीनों विमान ग्वालियर विमानतल अपने निर्धारित समय पर पहुंचे। इन विमानों में यात्रियों की संख्या अधिक थी। यात्रियों की संख्या अधिक होने पर स्पाइसजेट प्रबंधन ने बेंगलुरु और हैदराबाद से 78 की जगह 90 सीटर विमान ग्वालियर भेजा। बेंगलुरु से 74 यात्रियों ने ग्वालियर के लिए उड़ानभरी थी। जबकि ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए 87 यात्रियों ने उड़ान भरी। वहीं हैदराबाद से ग्वालियर 28 यात्री ग्वालियर विमानतल पहुंचे। ग्वालियर से हैदराबाद के लिए 88 यात्रियों ने उड़ानभरी। उधर कोलकाता से 72 यात्री ग्वालियर पहुंचे। इतने ही यात्री ग्वालियर से कोलकाता के लिए रवाना हुए। विमान से आने वाले सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की गई और कोविड-19 के बचाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विमानतल पर उतरने के बाद 10-10 यात्रियों के समूह बनाकर उनको विमान से बाहर निकाला गया और टर्मिनल भवन में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई। यात्रियों के बैग को भी सेनेटाइज किया गय।

Updated : 13 April 2024 1:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top