लिटिल एंजिल स्कूल की 53 बसों की फिटनेस बहाल, RTO ने दी हरीझंडी

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। पिछले एक सप्ताह से परेशानी उठा रहे लिटिल एंजिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए अच्छा समाचार है। परिवहन विभाग यानि RTO ने 53 बसों की रद्द की गई फिटनेस को बहाल कर दिया है वहीं बसों की बहाली के बाद स्कूल प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि कल यानि बुधवार से स्कूल सामान्य दिनों की तरह लगेगा और सभी 68 बसों का संचालन किया जाएगा।
स्कूली बच्चों को ले जाने वाली बसों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग चेकिंग अभियान चलाता रहता है। पिछले दिनों स्कूली बसों की शिकायत आने के बाद ग्वालियर RTO एमपी सिंह ने दल बल के साथ 18 सितम्बर को लिटिल एंजिल स्कूल की 68 बसों का निरीक्षण किया था जिनमें से 53 बसें ऐसी थी जो सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अनदेखी कर रही थी। बसों की सीटें फटी थी, शीशे टूटे थे, इमरजेंसी गेट जाम पड़े थे, रिमोल्ड टायर लगे थे, अग्निशमन यंत्र नहीं थे, स्पीड गवर्नर नहीं लगे थे, जिन नई बसों में स्पीड गवर्नर लगे थे वो चालू नहीं थे, जिसके कारण बसें निर्धारित गति से तेज भाग रही थी। जांच पड़ताल के बाद परिवहन विभाग ने 53 बसों की फिटनेस रद्द कर दी। लेकिन परिवहन विभाग के नोटिस के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपनी सभी 68 बसों के संचालन पर रोक लगाकर स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी और न्यायालय चले गए।
स्कूल प्रबंधन ने उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में परिवहन विभाग के निर्णय के विरुद्ध याचिका लगाई। लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए आदेश दिए कि आरटीओ अथवा समकक्ष प्राधिकारी से बसों का पुनरीक्षण करवाकर स्कूल प्रबंधन बसों की फिटनेस प्राप्त करे। हाईकोर्ट ने इसे जनहित का मामला बताते हुए डिविजन बेंच में रखे जाने के निर्देश दिए और बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने की बात कही । इसके बाद स्कूल प्रबंधन सक्षम प्राधिकारी के सामने अपनी बसों का दोबारा फिटनेस प्रमाण पत्र लेने के लिए तैयार हुआ ।
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने बसों की फिर से दो दिनों तक जांच की और मंगलवार को रद्द किये गए 53 बसों के फिटनेस बहाल कर दिए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एमपी सिंह का कहना है कि हमने अभी जो जांच की है उसमें गाइड लाइन के हिसाब से सभी बसों में सुविधाएँ और व्यवस्थाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि जो भी स्कूल वाहन तय गाइड लाइन का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उधर परिवहन विभाग से बसों की फिटनेस बहाली के बाद लिटिल एंजिल हाई स्कूल (LAHS ) की प्रिंसिपल डॉ. शबाना रेहान का कहना है कि बुधवार से स्कूल सामान्य दिनों की तरह ही लगेगा। सभी निर्धारित रूट पर पहले की तरह ही सभी 68 बसें बच्चों को लेने और वापस छोड़ने जाएँगी।
उल्लेखनीय है कि लिटिल एंजिल स्कूल शहर के बड़े और महंगे प्राइवेट स्कूलों में से एक है। शहर के पैसे और पावर वाले लोगों के बच्चे इसमें पढ़ते हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते बीते एक सप्ताह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इस निर्णय के बाद से बच्चों और परिजनों में प्रसन्नता है।
