Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : 1244 संक्रमितों में से 657 हुए ठीक, आठ की हुई मृत्यु

ग्वालियर : 1244 संक्रमितों में से 657 हुए ठीक, आठ की हुई मृत्यु

जिले में स्वास्थ्य होने का आंकड़ा 50 प्रतिशत, 582 मरीज सक्रिय

ग्वालियर : 1244 संक्रमितों में से 657 हुए ठीक, आठ की हुई मृत्यु
X

ग्वालियर, न.सं.। जिले में जहां कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अधिक है। जिले में अभी तक कुल 1241 संक्रमित सामने आ चुके हैं। जिसमें से 657 ठीक होकर घर जा चुके हैं और कई संक्रमित होम क्वारेन्टाइन के दौरान ही ठीक हो चुके हैं। इसी तरह जिले में कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो वह भी बहुत कम है। जिले में अभी तक कोरोना से आठ लोगों की मृत्यु हुई है। इसमें एक संक्रमित की मौत लीवर प्रत्यारोपण न होने के वजह से हुई थी। जबकि अन्य को भी पूर्व से कोई न कोई गंभीर बीमारी थी। इसमें चार वृद्ध भी शामिल रहे। आंकड़ों के अनुसार 24 मार्च को कोरोना का सबसे पहला मामला सामने आया था। मार्च से लेकर जून के शुरुआत तक कोरोना की रफ्तार बहुत कम रही। लेकिन जैसे ही लॉक डाउन खुला और लोगों ने लापरवाही बरती तो 15 जून के बाद से सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आने लगे। अब वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1244 पहुंच गई है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक चार जुलाई से जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेहताशा वृद्धि हुई है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी अच्छी है।

लक्षण दिखाई नहीं देने पर आठ दिन में छुट्टी

कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान अब तीन बार जांच नहीं करानी पड़ रही है। बल्कि आठ से दस दिन में लक्षण नहीं दिखाई देने पर उसे डिस्चार्ज करते हुए घर में कम से कम 14 दिन क्वारंटाइन रहने की सलाह दे रहा है। यहां बता दे कि अभी कुछ दिनों में निगमायुक्त निज सचिव, सहायक सूचना अधिकारी, जगदम्बा कॉम्प्लेक्स के रहवासी सहित कई मरीजों की छुट्टी हो चुकी है।

दस दिन की है आईसीएमआर की गाइडलाइन

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने बिना लक्षण वाले मरीजों को दस दिन में कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज करने को कहा है। जिसके चलते अब कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज की बार-बार जांच नहीं कराई जाएगी।

11 दिन के आंकडे,

दिनांक कुल जांचे संक्रमित स्वास्थ्य हुए

-4 जुलाई 1014 65 15

-5 जुलाई 960 55 12

-6 जुलाई 623 61 12

-7 जुलाई 1053 69 9

-8 जुलाई 1611 59 35

-9 जुलाई 1240 63 25

-10जुलाई 669 62 5

-11 जुलाई 317 17 58

-12 जुलाई 1149 111 55

-13 जुलाई 1064 191 54


Updated : 19 July 2020 1:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top