स्वाधीनता दिवस : मप्र में सबसे ज्यादा कैदी ग्वालियर सेन्ट्रल जेल से छूटे

स्वाधीनता दिवस : मप्र में सबसे ज्यादा कैदी ग्वालियर सेन्ट्रल जेल से छूटे
X
ग्वालियर केंद्रीय जेल से 44 कैदी रिहा

ग्वालियर। गणतंत्र दिवस और स्वाधीनता दिवस जैसे विशेष सेन्ट्रल जेल में बंद कैदियों को रिहा करने का नियम है। जेल में बंद ऐसे बंदी जिन्होंने अपनी सजा अवधि के दौरान आचरण और व्यवहार अच्छा रखा हो और वे अपनी सजा की अवधि पूरी हों। ऐसे ही 44 कैदियों को आज रिहा किया गया। रिहा किये गए सभी कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। रिहाई से पहले अच्छे नागरिक बनकर रहने की शपथ सभी 44 कैदियो को प्रमाण पत्र देकर दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि आज के विशेष माणेक पर प्रदेश के सभी जेलों से कैदियों को रिहा किया गया है इनमें सबसे अधिक 44 कैदी ग्वालियर से रिहा किये गए हैं।

Tags

Next Story