50 दिन में 3989 बल्क लीटर शराब जब्त, 262 आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर,न.सं.। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी विभाग ने 9 से 28 नवम्बर तक छापेमारी की। अवैध मदिरा के 385 प्रकरण कायम कर 262 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करके अधिकांश को न्यायालय में पेश किया जाकर लगभग 3 लाख से अधिक की जुर्माना लगाया गया।
871 बल्क लीटर देशीमदिरा, 2894 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 61550 किलो ग्राम गुड़ लाहन, 60 बल्क लीटर विदेशी मदिरा/स्प्रिट,164 बल्क लीटर बीयर जप्त कर कुल 3989 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की।
सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया कि अन्य राज्यों से अवैध शराब के परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित आबकारी जांच चौकी में आवश्यक बल तैनात करते हुए वाहनों की नियमित जांच व कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आबकारी अमले द्वारा रेलवे और राज्य पुलिस के साथ मिलकर रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, बस अड्डों और बसों की आकस्मिक जांच कर कार्रवाई की गई।
अगामी रविवार 3 दिसम्बर को मतगणना के दिन को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले की समस्त मदिरा दुकानों को बंद रखा जाएगा। जिसकी जानकारी विभाग द्वारा संचालकों को दे दी गई है।
