Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > 12 से 17 मई के बीच ग्वालियर स्टेशन से 3 ट्रेन निकलेंगी, स्टॉपेज किसी का भी नहीं

12 से 17 मई के बीच ग्वालियर स्टेशन से 3 ट्रेन निकलेंगी, स्टॉपेज किसी का भी नहीं

12 से 17 मई के बीच ग्वालियर स्टेशन से 3 ट्रेन निकलेंगी, स्टॉपेज किसी का भी नहीं
X

ग्वालियर।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम एक लिए देश में जारी लॉकडाउन के कारण सभी प्रकार की रेल यातायात के साथ सभी यातायात सेवाएं ठप हो गई थी। जिसके कारण लोग एक शहर से दूसरे शहर में आवागमन नहीं कर पा रहें है। लॉकडाउन के बीच अपने घरों से दूर फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने रेल यातायात को बहाल करने का निर्णय लिया है।

जिसके तहत देश भर में तीस ट्रेने चलाने का निर्णय लिया गया है। सरकार के इस निर्णय से अपने घर जाने की राह देख रहें लोगों में बेहद ख़ुशी है। ट्रेन चलने की खबर आते ही ग्वालियर से बाहर रहने वाले लोगों में भी हर्ष की लहार दौड़ गई है। बता दे की 12 से 17 मई के बीच ग्वालियर स्टेशन से 3 ट्रेने निकलेगी। लेकिन इसका फायदा गवक़लियर अंचल के लोगों को नहीं मिल पायेगा। क्योकि रेलवे द्वारा तैयार इन ट्रेनों के चार्ट के अनुसार किसी भी ट्रेन को ग्वालियर में स्टॉपेज नहीं दिया गया है। जिसके कारण दूसरे राज्यों से ग्वालियर लौटने एवं यहाँ से बाहर जाने की सोचने वाले लोगों को निराशा का सामना करना पड़ेगा।





Updated : 12 May 2020 6:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top