Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > तानसेन समारोह के लिए 3 स्थानीय कलाकारों का हुआ चयन

तानसेन समारोह के लिए 3 स्थानीय कलाकारों का हुआ चयन

तानसेन समारोह के लिए 3 स्थानीय कलाकारों का हुआ चयन
X

ग्वालियर। तानसेन समारोह 2020 के आयोजन समिति ने कार्यक्रमों के लिए स्थानीय कलाकारों की सूची जारी कर दी है। तानसेन समारोह के लिए तीन स्थानीय कलाकारों का चयन किया गया है। जिसमें हेमांग कोल्हटकर श्रीयुत श्रीकांत कुलकर्णी, जगतनारायण शर्मा का नाम शामिल है। हेमांग कोहल्टकर, जगत नारायण शर्मा बेहट की सभा में पखावज की प्रस्तुति देंगे। वहीँ श्रीकांत कुलकर्णी मुख्य सभा हजीरा में बांसुरी वादन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गान महृषि तानसेन को स्वरांजलि देने के लिए हर साल आयोजित होने वाला यह संगीत महोत्सव इस बार 26 से 30 दिसम्बर के बीच होने जा रहा है। इस बार कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखकर विशेष व्यवस्थाएँ की जा रहीं हैं। समारोह का शुभारंभ 26 दिसम्बर को प्रात:कालीन बेला में तानसेन की समाधि पर पारंपरिक ढंग से हरिकथा ,मिलाद, शहनाई वादन व चादरपोशी के साथ होगा। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे से समारोहपूर्वक शुभारंभ होगा।

Updated : 12 Oct 2021 11:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top