38 वीं इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता में आरपीएएफ के 24 जवानों ने लगाई दौड़
सभी रेल यात्रियों को रेलवे द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 139 भी उपलब्ध कराया गया है।
X
ग्वालियर,न.सं.। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित 38 वीं इंदिरा गांधी मैराथन 2023 में रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे (आरपीएफ ) के महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) की एक 24 सदस्यीय टीम ने मैराथन में प्रतिभाग किया।
38 वीं इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों से चयनित टीम में 01 असिस्टेंट कमांडेंट,03 निरीक्षक,05 उप निरीक्षक व 15 अन्य स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनमें 03 महिला बल सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आरपीएफ द्वारा भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व प्रतिबद्धता का भाव प्रसारित करना था।
आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘मेरी सहेली’ टीम का गठन किया गया है। जो अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के पास जाकर उनकी समस्याओं को जानकर हर संभव सहायता प्रदान करती है। इसके अलावा सभी रेल यात्रियों को रेलवे द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 139 भी उपलब्ध कराया गया है। यदि यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी तरह की परेशानी आती है तो वे इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिस पर रेलवे सुरक्षा(आरपीएफ) बल द्वारा तुरंत कर्रवाई सुनिश्चित की जाती है।