Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > 24 दिन: 10 हत्या, 12 स्थानों पर चलीं गोलियां, 7 लूट व अपहरण से ग्वालियर पुलिस चकरघिन्नी

24 दिन: 10 हत्या, 12 स्थानों पर चलीं गोलियां, 7 लूट व अपहरण से ग्वालियर पुलिस चकरघिन्नी

ग्वालियर जिले में कानून व्यवस्था की बदमाशों ने धज्जियां उड़ाते हुए मात्र चौबीस दिन में दस हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया तो वहीं एक दर्जन गोली चलने की घटनाएं हुई।

24 दिन: 10 हत्या, 12 स्थानों पर चलीं गोलियां, 7 लूट व अपहरण से ग्वालियर पुलिस चकरघिन्नी
X

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर जिले में कानून व्यवस्था की बदमाशों ने धज्जियां उड़ाते हुए मात्र चौबीस दिन में दस हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया तो वहीं एक दर्जन गोली चलने की घटनाएं हुई। जिनमें कुछ लोग गोली लगने से घायल हुए तो कुछ की जान हमले में बाल बाल बची। लुटेरे भी मौका मिलते ही लोगों को अपना शिकार बने रहे हैं। जिलाधीश की पत्नी भी सुरक्षित नहीं रहीं और उनको भी दिनदहाड़े लूट लिया। तो कार में सवार चिकित्सक का बदमाश दिनदहाड़े हथियार अड़ाकर अपहरण करके ले गए और लाखों रुपए की फिरौती देकर छोड़ा। लगातार हो रही संगीन घटनाओं की चर्चा अब आमजन भी कर रहा है कि शहर में आखिर कानून व्यवस्था का इतना बुरा हाल क्यों है। पुलिस के खाते में मात्र चौबीस दिन में तीस के करीब संगीन घटनाएं दर्ज हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाश कितने बेखौफ हैं। पुलिस अधिकारी बदमाशों को पकडऩे का दावा अवश्य कर रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती हैं।

हत्याओं से पुलिस होती रही परेशान-

-6 जुलाई को बिलौआ में अशोक खरे की हत्या, शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने किया हाइवे पर चक्काजाम, महिला पर लगाया हत्या का आरोप

- 9 जुलाई को पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित बरां गांव में सेवानिवृत्त फौजी देवेन्द्र माहौर की मुंहबोली साली लाली ने की हत्या, दबोची

- 9 जुलाई विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित जिलाधीश कार्यालय के पास जंगल में चिराग उर्फ सागर शिवहरे की अंश जादौन व उसके साथियों ने हत्या कर शव जला। त्रिकोण प्रेम के चलते दिया हत्या को अंजाम, आरोपी दबोचा।

- 9 जुलाई माधवगंज थाना क्षेत्र बेटी बचाओं चौराहा पर छात्रा अक्षया यादव की सुमित रावत उपदेश और उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या की। सभी आरोपी दबोचे।

- 10 जुलाई कम्पू आमखो निवासी नीतू पाल ने दम तोड़ा। पति देवेन्द्र पाल ने नीतू को इसलिए जलाया और गला दबाया था उसके दो बेटियां थीं। बेटियों के होने पर हत्या कर दी।

- 13 जुलाई पिछोर के ग्राम लिधौरा में वृद्धा मुन्नीबाई की गला दबाकर हत्या।

- 14 जुलाई डबरा में लवप्रीत सरदार की सुनील जाटव की चाकूओं से गोदकर हत्या की। सुनील की प्रेमिका से लवप्रीत करता था।

- 15 जुलाई छात्र कृष्णा चौहान की शिक्षकों पर पीटकर हत्या का लगा आरोप।

- 16 जुलाई आंतरी थााना क्षेत्र के जौरासी रेलवे फाटक पर बलवीरसिंह गुर्जर की लक्ष्मण बघेल ने गोली मारकर की हत्या। बहन से बात करने पर दिया हत्या को अंजाम, दबोचा।

- 22 जुलाई बिजौली के पारसेन में घनश्याम आदिवासी की पड़ोसी रामसेवक और उनके परिजनों ने लाठियों से पीट पीटकर की हत्या।

गोलियां चलाने वाले भी नहीं रहे पीछे-

- 30 जून झांसी रोड में तन्नु उर्फ वरुण पर राहुल परिहार आकाश उर्फ रोमियों ने गोलियां चलाईं, बाल बाल बचा।

- 2 जुलाई हजीरा में गुड्डू तोमर पर अजीत तोमर ने अपने साथियों के साथ गोली चलाई। दरवाजे पर जान बची।

- 2 जुलाई पुरानी छावनी मुर्गी फार्म पर कपिल लहुनिया को गोली लगी।

- 2 जुलाई गवालियर घासमंडी में सडक़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। शौक में गोली चलाने वाले धरे।

- 7 जुलाई हजीरा चंदन नगर में प्रदीप शिवहरे के कैफे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, दबोचे।

- 8 जुलाई ग्वालियर जहांगीर कटरा में कबाड़ा कारोबारी मानसिंह राठौर के घर अर्जुन प्रजापति व अजय ने गोलियां चलाईं।

- 8 जुलाई बिजौली पारसेन में इन्द्रजीत घुरैया पर पड़ोसी बिल्लू गुर्जर ने गोली चलाई।

- 12 जुलाई मुरार बड़ागांव में ट्रक चालक मंजीत उर्फ मोनू तोमर को गोली मारी, आरोपी अज्ञात।

-13 जुलाई घाटीगांव फूल का पुरा धुंआ रोड निवासी सलोनी जाटव को पड़ोसी ने गोली मारी। सलोनी व उसके भाई ने पति को फंसाने रचा था षडयंत्र।

- 13 जुलाई कोतवाली मोचीओली में दुकान पर बैठे चंदन कुमार पर पुलकित शर्मा व उसके साथियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।

- 21 जुलाई झांसी रोड लभेड़पुरा में वंशिका कुशवाह पर पड़ोसी विवेक यादव ने हत्या करने के इरादे से गोली मारी बाल बाल बची।

-22 जुलाई बिजौली में नीलम जाटव को पति महेन्द्र ने गोली मारी।

लुटेरे भी नहीं रहे पीछे, जिलाधीश की पत्नी को लूटा-

-2 जुलाई विश्वविद्यालय विंडसर हिल्स निवासी जिलाधीश शिवराज वर्मा की पत्नी पुष्पादेवी से चेन लूटी।

-6 जुलाई पनिहार में मजदूरों को बंधक बनाकर ट्रेक्टर लूटा।

- 8 जुलाई बिलौआ भाजपा नेता धीरेन्द्र चौरसिया के बेटे ओम व भतीजे शिवांशु से नगदी व मोबाइल लूटा।

-20 जुलाई गोला का मंदिर इन्द्रमणी नगर में उमा कुशवाह से चेन लूटी।

- 23 जुलाई बहोड़ापुर में श्रीदेवी गुर्जर से चेन लूटी।

- पड़ाव थाना क्षेत्र में छात्रा से मोबाइल लूटा,

पुलिस पर चलाई गोली तो कहीं पिटी-

6 जुलाई को दतिया के बड़ौनी थाना की पुलिस हत्या के प्रयास के आरोपी दशरथ रावत को डबरा में पकडऩे आई थी। बदमाश ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी। हमले में आरक्षक बाल बाल बच गया। तो वहीं अगले ही दिन महाराजपुरा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के आरोपी मनोज शर्मा को पकडऩे गई पुलिस को परिजनों ने मारपीट कर दी और आरोपी को भी छुड़ा लिया।

चिकित्सक का अपहरण फिरौती देकर छूटा, पुलिस मस्त

20 जुलाई को थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित सुरेश नगर दीपांजलि चिकित्सालय के पास से चिकित्सक प्रमोद पहाडिय़ा पर बदमाश पिस्टल अड़ाकर दिनदहाड़े अपहरण करके ले गए और पांच घंटे से ज्यादा कार में घुमाते रहे। फिरौती वसूलने के बाद बदमाशों ने छोड़ा। आज तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

इन घटनाओं से भी पुलिस की नाकामी उजागर-

14 जुलाई को चिराग की हत्या के आरोपी अंश जादौन ने विश्वविद्यालय थाना की हवालात में फांसी लगा ली। समय रहते उसे बचा लिया। तो वहीं इंदौर सहित अन्य जिलों में संगीन घंटनाओं को अंजाम देने वाली पूनम पत्नी विनोद साहू ने शहर में आकर फर्जीबाड़े का धंधा शुरु कर दिया और पुलिस को भनक तक नहींं लगी। इधर लक्ष्मीबाई कॉलोनी में थाना प्रभारी के बेटे आदित्यप्रताप का बदमाशों ने पत्थर पटककर सिर फोड़ दिया।



Updated : 13 April 2024 12:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top