रोज टूट रहे नए रिकॉर्ड, ग्वालियर में रिकॉर्ड तोड़ 1 दिन में 191 मरीज

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर में कोरोना ने सोमवार को फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया, एक दिन में सर्वाधिक 191 रोगी संक्रमित आए, जबकि इससे पहले एक साथ इतने संक्रमित कभी नहीं आए। जिसको लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हडकम्प मचा हुआ है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में 1064 संक्रमितों की जांच की गई। जांच में एक साथ 191 संक्रमित सामने आए। इसमें बैंकों के अधिकारी, शासकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर, शराब की दुकान का सेल्स मैन, निगम के रेवेन्यू इंस्पेक्टर व कम्प्यूटर ऑपरेटर, निजी कम्पनी के एकाउंटेंट, फैक्ट्रियों के अधिकारी व कर्मचारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ, जनकगंज थाने और डबरा देहात थाने में पदस्थ आरक्षक, जेल में बंद कैदी, नारी निकेतन में कार्यरत स्टॉफ का परिवार, जयारोग्य चिकित्सालय की सुरक्षा सम्भाल रही यूडीएस कम्पनी के मैनेजर व सुरक्षाकर्मी सहित शहर के कई क्षेत्रों में संचालित साड़ी दुकान, रेडीमेंट कपड़े की दुकान, मेकेनिक भी संक्रमित निकले हैं।
दर्पण कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय संक्रमित महिला भगवत सहायक महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं। महिला का 24 वर्षीय बेटा भी संक्रमित निकला है।हजीरा निवासी 42 वर्षीय संक्रमित हजीरा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्स मैंन है और गत दिवस तक वह दुकान पर भी गया था। इसी तरह गोले का मंदिर निवासी 35 वर्षीय संक्रमित नगर निगम में रेवेन्यू इंस्पेक्टर और इंद्रा कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय संक्रमित निगम में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। जबकि हुजरात पुल स्थित एक्सिस बैंक के चार सेल्स मैनेजर व एक डिप्टी मैनेजर, सीपी कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय संक्रमित डबरा गजरोर गांव स्थित ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर हैं।
इसी तरह कम्पू स्थित 14 वटालियन का 21 वर्षीय आरक्षक, आई कोर्ट में पदस्थ 35-35 वर्षीय दो आरक्षक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ 40 वर्षीय आरक्षक व उनका 17 वर्षीय बेटा, डबरा देहात थाने से 61 वर्षीय प्रभान आरक्षक, पनिहार थाने से 27 वर्षीय आरक्षक, जनकगंज थाने से 39 वर्षीय आरक्षक संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा कॉचमील निवासी 59 वर्षीय संक्रमित स्टॉफ नर्स बामौर स्थित शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ है। इसके अलावा केन्द्र जेल में बंद 45 वर्षीय कैदी को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। इन मरीजों के आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 1241 पहुंच गई है। इसमें छह की मृत्यु भी हो चुकी है। इसके अलावा सोमवार को 54 मरीज अस्पताल से घर पहुंचे।
मुख्यमंत्री के दौरे में रहे थे मौजूद
जयारोग्य चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था सम्भाल रही यूडीएस कम्पनी के 39 वर्षीय संक्रमित मैनेजर पिछले दिनों मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मौजूद थे। मैनेजर जयारोग्य में प्रतिदिन करीब 200 लोगों के सम्पर्क में आते हैं। इसी तरह ब्लड बैंक में पदस्थ कम्पनी का कम्पू निवासी 39 वर्षीय सुरक्षकर्मी भी संक्रमित निकला है।
सेल्स मैन का परिवार संक्रमित
द्वारीकापुरी निवासी 36 वर्षीय संक्रमित दाल बाजार स्थित ठाकुर दास एण्ड कम्पनी का सेल्स मैन है। सेल्स मैन का 43 वर्षीय बड़ा भाई कमल शर्मा की फैक्ट्री का एकाउंटेंट है और 17 वर्षीय भतीजा छात्र है। यह भी संक्रमित निकले हैं।
जोशी व राजपूत परिवार के कई सदस्य चपेट में
गेंडे वाली सडक निवासी जोशी परिवार का सदस्य पूर्व में संक्रमित निकला था और अब घर के 9 सदस्य संक्रमित निकले हैं। इसी तरह बहोड़ापुर शील नगर निवासी राजपूत परिवार के यहां भी एक युवक संक्रमित निकला था। इसी के चलते अब युवक के पिता, मां, बहन, चाचा, चाची सहित आठ संक्रमित निकले हैं।
इन फैक्ट्रियों से भी निकले संक्रमित
- बामौर निवासी 27 वर्षीय युवक अम्बा शक्ति सरिया फैक्ट्री का कर्मचारी है।
- डीडी नगर निवासी 52 वर्षीय संक्रमित मालनपुर एसआरएफ फैक्ट्री में टेक्नीशियन है।
- लूटपुरा निवासी 44 वर्षीय संक्रमित गोदरेज कम्पनी का कर्मचारी है। कर्मचारी की पत्नी, बेटा व बेटी भी संक्रमित निकली है।
- विंडसर हिल्स निवासी 45 वर्षीय संक्रमित मालनपुर नोवा फैक्ट्री में जनरल मैनेजर हैं।
आडतिया व सब्जी वाला भी संक्रमित
ढोली बुआ का पुल लेले की बगिया निवासी 48 वर्षीय संक्रमित लक्ष्मीगंज में सब्जी की फड लगाता है। इसी तरह 39 वर्षीय संक्रमित लक्ष्मीगंज सब्जी मण्डी में आडतिया है।
ये निकले संक्रमित
-इंडसिंड बैंक के 32 वर्षीय कोटेश्वर कॉलोनी निवासी संक्रमित पाए गए है। इसी तरह इंद्रा नगर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध को सिर में दर्द हुआ, जांच कराने पर संक्रमित निकले।
-दौलतगंज निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति के साथ उनकी 51 वर्षीय पत्नी के साथ एक अन्य महिला भी संक्रमित निकली है। इसी तरह डीडी मॉल में 37 वर्षीय समाधिया कॉलोनी निवासी कपड़े की दुकान के संचालक भी संक्रमित निकले है।
-डबरा देहात थाने का 45 वर्षीय प्रधान आरक्षक, चीनोर निवासी 20 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए है। युवक की तेल मिल है। सराफा बाजार निवासी 52 वृद्ध भी संक्रमित निकले है। राजा की मंडी ग्वालियर निवासी 55 वर्षीय संक्रमित पाए गए है।
-शिंदे की छावनी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति को नवजीवन अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह संक्रमित निकले है। मुरार निवासी 48 वर्षीय महिला के दो दिन पहले पति की मृत्यु हो गई थी। जांच में संक्रमित पाई गई है।
-सेवा नगर निवासी 21 वर्षीय महिला ने चिकित्सक की सलाह पर जांच कराई, तो वह संक्रमित निकली। इसी तरह जेके टायर के सुपरवाइजर गोले का मंदिर निवासी मित्र के संक्रमित होने पर जांच कराई। वहीं मुरार निवासी 30 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाए गए है।
- नगर निगम कॉलोनी निवासी राजू एम्पोरियम के 50 वर्षीय संक्रमित संचालक व उनकी 20 वर्षीय बहन संक्रमित निकले हैं। वहीं पिंटो पार्क निवासी 23 व 28 वर्षीय दोनों भाई, मुरार स्थित क्वालिटी कलेक्शन कपड़े की दुकान का 23 वर्षीय कर्मचारी, हुरावली निवासी 19 वर्षीय छात्र, कुंज विहार कॉलोनी से 17 वर्षीय छात्र, नया बाजार स्थित कपड़े की दुकान पर काम करने वाला 38 वर्षीय व्यक्ति, जवाहर कॉलोनी निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति, गोल पहाडिया निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति, समाधिया कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति, गोविन्द पुरी निवासी 49 वर्षीय कोचिंग संचालक, रॉक्सी पुल निवासी एक ही घर से दो 65 वर्षीय वृद्ध व 17 वर्षीय युवक संक्रमित, लक्कड खाना से 29 वर्षीय महिला, लक्ष्मीगंज से 25 वर्षीय युवती, कांचमील निवासी 55 वर्षीय महिला, चन्द्रवदनी नाका से 34 वर्षीय प्रापर्टी डीलर भी संक्रमित निकले हैं।
