झांसी मंडल के 15 स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण, अमृत भारत योजना के तहत होगा विकास

झांसी मंडल के 15 स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण, अमृत भारत योजना के तहत होगा विकास
X

ग्वालियर,न.सं.। रेल मंत्रालय ने छोटे रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण करने का निर्णय लिया है। इसके तहत उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में 15 स्टेशन का चयन किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चिह्नित किए गए इन स्टेशन को आधुनिक सुविधा से सुसज्जित किए जाएगा। रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से एक नयी नीति तैयार की है। जिसके तहत भारत के 1000 छोटे रेलवे स्टेशन को चयनित किया गया है। इसमें उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के 15 स्टेशन भी शामिल है।

यह स्टेशन किए गए शामिल

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा उसमें बाँदा , मुरैना, महोबा, चित्रकूटधाम कर्वी, डबरा, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, ओरछा स्टेशन शामिल है।

योजना का उद्देश्य मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाना

रेल मंत्रालय ने आने वाले वर्ष में 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना अमृत भारत स्टेशन योजना विकसित की है। यह योजना रेल मंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है।

योजना को क्रियान्वित करने से पहले की जाएगी समीक्षा

योजनाओं और परिणामों को फुटफॉल और हितधारकों से इनपुट जैसे कारकों के आधार पर अनुमोदित किया जाएगा। वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम और कार्यालयों में मौजूदा फर्नीचर की समीक्षा की जाएगी। जिसके उपरांत और अधिक आरामदायक और टिकाऊ बनाया जाएगा।

आधुनिकीकरण होने से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत दिल्ली झांसी रेलवे ट्रैक पर चित्रकूट स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। चित्रकूट रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी लाभान्वित होंगे।

इनका कहना है

रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से एक नई नीति तैयार की है इस योजना के अंतर्गत झाँसी मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया है।

मनोज कुमार सिंह

जनसंपर्क अधिकारी

झांसी मंडल

Tags

Next Story