जीवाजी विश्वविद्यालय के सरकारी खाते से 15 लाख गायब, FIR दर्ज

जीवाजी विश्वविद्यालय के सरकारी खाते से 15 लाख गायब, FIR दर्ज
X

ग्वालियर, न.सं.। जीवाजी विश्वविद्यालय के सरकारी खाते से किसी ने साढ़े चौदह लाख रुपए से ज्यादा की रकम निकाल ली और किसी को पता भी नहीं चला। फर्जीबाड़े का उस समय पता चला जब हिसाब का मिलान किया गया। रकम निकालने के लिए जो चेक लगाया है वह विश्वविद्यालय का है। जैसे ही कुलपति प्रोफेस अविनाश तिवारी को मामले का पता चला उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन दिलवाकर मामले की जांच करवाने की पुलिस से मांग की। उक्त मामले में पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश शुरु कर दी है जिसने यह कारनामा किया है।

जीवाजी विश्वविद्यालय का सिटी सेंटर स्थित केनरा बैंक में सरकारी खाता है। उक्त खाते से 16 अप्रैल 2021 से लेकर 2 जून 2021 तक विश्वविद्यालय के चेक से किसी ने 14 लाख 73 हजार 641 रुपए निकाल लिए। जो रकम निकाली गई है वह जीवाजी विश्वविद्यालय की है। कुलपति अविनाश तिवारी को खाते से लाखों रुपए की रकम निकाले जाने का पता चला जो विश्वविद्यालय में इस्तेमाल ही नहीं की गई तो उसकी ठछानवीन की गई लेकिन पता नहीं चल सका कि रकम किसने निकाली है। बैंक से जो रकम निकली है वह चेक से निकाली गई है अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जिस चेक से रकम निकाली गई है उसके ऊपर हस्ताा किसके हैं। लाखों रुपए की धोखाधड़ी से रकम निकाले जाने के मामले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने भूपेन्द्र पुत्र चुन्नीलाल मौर्य 58 वर्ष निवासी गायत्री नगर पड़ाव की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

चेक पर किसके हस्ताक्षर हैं इसकी जांच के बाद ही पता लग सकेगा कि रकम किसने निकाली है।

मनीष धाकड़

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी

Tags

Next Story