Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सरकारी जमीन दिखाकर व्यापारी से हड़पे 12.50 लाख रुपये

सरकारी जमीन दिखाकर व्यापारी से हड़पे 12.50 लाख रुपये

सरकारी जमीन दिखाकर व्यापारी से हड़पे 12.50 लाख रुपये
X

ग्वालियर। शहर में एक शख्स को सरकारी जमीन को दिखाकर करीब 2.50 बीघा जमीन का सौदा एक कॉलोनाइजर से तीन ठगों ने एक करोड़ रुपये में कर दिया। सौदा तय होने पर जमीन का अनुबंध कराने के साढ़े बारह लाख रुपए देकर जमीन की रजिस्ट्री की लिए लगातार आये दिन चक्कर लगा रहा है। समय बीतने पर जमीन के सरकारी होने का पता लगने पर फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस जाकर में जाकर की। पुलिस के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर के जयेन्द्रगंज थाने के अंतर्गत रहने वाले एमके नारायण डवलपर्स फार्म के मालिक गौरव अग्रवाल पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल पेशे से कॉलोनाइजर हैं। उन्होंने आईटीएम कॉलेज के पास बरौआ में जमीन का सौदा करने के लिए खुद को किसान बताने वाले उत्तम सिंह पुत्र हुकुम सिंह, पंजाब सिंह पुत्र हाकिम सिंह और दशरथ सिंह पुत्र हुकुम सिंह से मुलाकात कर सौदा करने की बातचीत की,जमीन पसंद आने पर चालीस लाख रुपये बीघा में कुल 2.50 बीघा जमीन एक करोड़ रुपए में जमीन का सौदा कर खरीदने की बात तय हुई, जिसके बयान के रूप में गौरव अग्रवाल ने 12.50 लाख रुपये किसानो को दे दिए। समय निकल जाने के बाद जब रजिस्ट्री की बात किसानों से गौरव अग्रवाल के द्वारा की गयी तो आजकल की कहकर उन्हें टरकाते रहे और काफी समय ऐसे ही निकल गया तो उन्हें शंका हुई और जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि जमीन तो सरकारी है और वह उसकी रजिस्ट्री कर नहीं सकते हैं। इसका पता चलते ही वह अपने पैसे वापस मांगने गए तो पहले वह जल्द ही पैसे लौटाने का वादा करते रहे और फिर पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।जिसके बाद फरियादी गौरव अग्रवाल को अपने साथ हुई ठगी का पता चलते ही उन्होंने नजदीकी झाँसी रोड ठाणे में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत आरोपियों की तलाश शुरू कर जल्द ही आरोपियों को को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।



Updated : 14 April 2023 8:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top